सतपुड़ा एक्सप्रेस बिछुआ। आदिवासी विकासखंड बिछुआ में मंगलवार को मध्य प्रदेश गुलाबी गैंग की कमांडर पुर्णिमा वर्मा ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए गांव-गांव में बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से अपने अधिकारों का उपयोग करने का आह्वान किया और नशामुक्ति अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की योजना साझा की।पुर्णिमा वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी गैंग के साथ मिलकर गांवों के गरीब और आदिवासी परिवारों को नशे से सुरक्षित रखने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में अकलमा, महालनवाड़ा और सामरबोह गांवों में महिलाओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अवैध शराब बिक्री पर चिंता जताई गई।कमांडर वर्मा ने बताया कि जल्द ही मोहन सरकार की शव यात्रा निकालकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में किराना दुकानों, पान ठेलों, ढाबों और अन्य जगहों पर खुलेआम शराब बेची जा रही है, जो आदिवासी समुदाय के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है। सरकार की शराब नीति के विरोध में बिछुआ क्षेत्र की पचास पंचायतों में गुलाबी गैंग का गठन किया जाएगा। साथ ही प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई न होने पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जन आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर मध्य प्रदेश कमांडर पुर्णिमा वर्मा के साथ जनपद सदस्य पाला सरेयाम, जिला कमांडर किरण मोहबे, राजू भारतद्वाज और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। गुलाबी गैंग ने इस दौरान आंदोलन की रणनीति तैयार की और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शराब नीति में बदलाव नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
