Home CITY NEWS सिंगोड़ी विद्युत वितरण केंद्र में बड़ी कार्रवाई: बिजली चोरी के 54 प्रकरण...

सिंगोड़ी विद्युत वितरण केंद्र में बड़ी कार्रवाई: बिजली चोरी के 54 प्रकरण दर्ज

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस सिंगोड़ी | अमरवाड़ा संभाग के अंतर्गत *सिंगोड़ी विद्युत वितरण केंद्र* में मास चेकिंग अभियान के दौरान *बिजली चोरी के 54 मामलों* का खुलासा हुआ है। बिजली विभाग की गठित टीमों ने विभिन्न गांवों में दबिश देकर बिना वैध कनेक्शन बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ *विद्युत अधिनियम की धारा 135* के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं।

*मास चेकिंग अभियान के तहत गठित दलों की कार्रवाई

कार्यपालन अभियंता प्रमोद कुमार गेडाम के निर्देशन में अभियान चलाया गया, जिसमें संभाग के सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं के नेतृत्व में *पांच दल* बनाए गए। इन दलों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सघन जांच कर कार्रवाई को अंजाम दिया।

दलवार कार्रवाई का विवरण:**-

**प्रथम दल** (प्रभारी: सहायक अभियंता नीतीश प्रजापति): *ग्राम – कोल्हिया व तेंदनीमाल* में 11 लोगों पर बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज।

*द्वितीय दल** (प्रभारी: सहायक अभियंता के.के. बामनके व समरेश पटेल): *ग्राम – खकरा चौराई और सिंगोड़ी* में 10 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई।

तृतीय दल** (प्रभारी: कनिष्ठ अभियंता अरविंद पहाड़े): *ग्राम – भजिया और पटानिया* में 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाए गए।

*चतुर्थ दल** (प्रभारी: कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र उईके): *ग्राम – पिंडरई डबीर और कोल्हिया* में 10 बिजली उपभोक्ताओं पर कार्रवाई।

**पंचम दल** (प्रभारी: कनिष्ठ अभियंता कृतार्थ श्रीवास्तव): *ग्राम – भोकई और जामुनियापठार* में 12 लोगों पर बिजली चोरी के प्रकरण।

**धारा 135 के अंतर्गत दर्ज हुए प्रकरण

बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध *विद्युत अधिनियम की धारा 135* के अंतर्गत केस दर्ज किए गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध कनेक्शन बिजली का उपयोग करना दंडनीय अपराध है, और आगे भी इस प्रकार की मास चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।

**बिजली विभाग की अपील**बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली उपयोग करने की अपील की है। विभाग ने कहा कि अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें अप्रिय दंडात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।

—*समाचार से जुड़े रहने के लिए विजिट करते रहें।*—

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें