सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।हरई विकासखंड की ग्राम पंचायत भोईपार के लोहारदाना गांव में 13 मार्च को गांव का एकमात्र बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस कारण गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है।
बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का सब्र सोमवार को जवाब दे गया, जिसके बाद वे ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली और पानी के बिना रहना मुश्किल हो रहा है, लेकिन प्रशासन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।