सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा में उठाया हौम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जाने का मुद्दा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान नवेगांव में हौम्योपैथिक महाविद्यालय एवं तामिया में आयुर्वेदिक खोले जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि यहां पर उपलब्ध संसाधनों के कारण छिन्दवाड़ा के नवेगांव में हौम्योपैथिक एवं तामिया में आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय काफी कम लागत में खोला जा सकता है।
उन्होंने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा और पांढुर्णा कि जलवायु स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है। तामिया और पातालकोट जैसे विश्वप्रसिध्द आदिवासी क्षेत्र है, इन क्षेत्रों में जड़ी-बूटियों का ़भंडार है, जिसका ज्ञान यहां के जनजाति लोगों को भी है। यहां कि जड़ी बूटियां दुर्लभ एवं और उपयोगी है। जिसका संरक्षण एवं परंपरागत ज्ञान का हस्तांतरण पीढ़ी दर पीढ़ी किया जाना आवश्यक है। हौम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति भी सरल, सुलभ, सस्ती इलाज पद्धति हैं। जिसमें जटिल एवं असाध्य रोगों का स्थाई इलाज संभव है। इस पद्धति से इलाज के प्रति लोगों का रूझान निरंतर बढ़ता जा रहा है। देश में चिकित्सक एवं चिकित्सा सुविधा बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में आयुर्वेदिक एवं हौम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के चिकित्सा महाविद्यालय कम लागत में प्रारंभ कर चिकित्सक व चिकित्सा सुविधा बढ़ाई जा सकती है।
सांसद श्री साहू ने लोकसभा में बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नवेगांव में हौम्योपैथिक चिकित्सालय संचालित हो रहा है। जहा पर करीब 35 एकड़ जमीन भी उपलब्ध है। यहा पर काफी कम लागत में महाविद्यालय प्रारंभ किया जा सकता है। तामिया में उपलब्ध औषधिय पौधों एवं जलवायु के आधार पर चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि मेरा अनुरोध है कि छिन्दवाड़ा के नवेगांव में हौम्योपैथिक एवं तामिया में आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ किया जाये।