Home CITY NEWS मुख्यमंत्री ने जामसांवली में चमत्कारिक हनुमानजी का किया पूजन-अर्चन

मुख्यमंत्री ने जामसांवली में चमत्कारिक हनुमानजी का किया पूजन-अर्चन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

प्रदेश में विकास के कार्य तेजी से हो रहे है- मुख्यमंत्री डॉ.यादव

सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुर्णां// मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल निर्देशन में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य तेजी से हो रहे है और विकास के कीर्तिमान स्थापित हुये हैं। उन्होंने यह उद्बोधन आज चमत्कारिक हनुमानजी के मंदिर परिसर जामसांवली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि जामसांवली सहित 13 अलग-अलग लोक के निर्माण कार्य से धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

हनुमान लोक का प्रथम चरण का कार्य मई तक पूर्ण करने का लक्ष्य है और सेकेंड फेज़ में शीघ्र ही हनुमान लोक का विकास के कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रत्येक वर्ग के कल्याण के कदम उठाए गए हैं। पांढुर्णा सीमावर्ती जिला है, यहां सभी विकास कार्य होंगे। जिससे जिले में औद्योगिक विकास होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने गुड़ी पडवा / नये विक्रम संवत की शुभकामनायें देते हुये कहा कि नये साल में पांढ़ुर्णा के विकास प्राथमिकता में होगी।

समाज के सभी वर्गों के कल्याण प्राथमिकता में है– मुख्यमंत्री डॉ.यादवमुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास हो रहे हैं और समाज के सभी वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता में रखा गया है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि किसान, युवा, महिला और गरीबों के लिये सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। इस बार किसानों से 2600 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी जायेगी। साथ ही धान उत्पादन पर भी प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार देने का लक्ष्य है। लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं जो रुकी थी, वे सभी हो रही है। इसी प्रकार गरीबों के हित लिये भी लगातार कार्य किये जा रहे हैं।

चमत्कारिक हनुमानजी का किया पूजन-अर्चन

मुख्यमंत्री डॉ.यादव सभा को संबोधित करने के पूर्व जामसांवली में चमत्कारिक हनुमानजी का पूजन-अर्चन कर प्रदेश के कल्याण व सुख समृध्दि की प्रार्थना की। इसके पश्चात उन्होंने कन्या पूजन कर सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक बंटी साहू, विधायक श्री कमलेश शाह, पूर्व विधायक श्री नाना भाउ मोहोड़, पं.रेमेश दुबे, मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा, श्री संतोष जैन, श्री नरेन्द्र परमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, एसपी श्री सुंदर सिंह कनेश सहित अन्य अधिकारी और बड़ी तादात में आम जन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने की आनंद धाम आश्रम में देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज पांढुर्णा जिले के राजना ग्राम स्थित आनंद धाम आश्रम में देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें