सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में खनिज विभाग छिन्दवाड़ा द्वारा कार्यवाही करते हुये खनिज रेत का अवैध परिवहन करने से एक ट्रैक्टर को लावाघोघरी से जप्त कर थाना लावाघोघरी की अभिरक्षा में खड़ा किया गया।

इसी प्रकार उमरानाला में रेत का अवैध परिवहन करने से दो डंपर को जप्त कर थाना मोहखेड़ में खड़ा किया गया एवं एक ट्रैक्टर को अवैध रेत का परिवहन करने से चंदनगांव से जप्त कर थाना कोतवाली में खड़ा किया गया। साथ ही गिट्टी का अवैध परिवहन करने से एक टिप्पर को जप्त कर सावरी चौकी में एवं एक ट्रैक्टर को लिंगा से जप्त कर कोतवाली थाना में खड़ा किया गया।
