Home CITY NEWS छिंदवाड़ा में 19 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर सांसद बंटी...

छिंदवाड़ा में 19 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर सांसद बंटी विवेक साहू ने किया भूमिपूजन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सांसद ने कहा अब महानगर का रूप लेगा छिंदवाड़ा शहर

सांसद बंटी विवेक साहू ने शहरवासियों को दी 20 करोड़ 18 लाख की सौगात

सांसद ने छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में किया निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने नगर निगम छिंदवाड़ा के निवासियों को मंगलवार एवं बुधवार आयोजित हुए भूमिपूजन सामारोह के दौरान 20 करोड़ 18 लाख 28 हजार के विभिन्न निर्माण कार्यो की सौगात दी। इस दौरान कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब जल्द ही छिंदवाड़ा में ट्रांसपोर्ट नगर बन सकेगा और अब छिंदवाड़ा शहर जल्द ही महानगर का रूप लेगा। यह संभव हो सका है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की दूरगामी सोच के कारण, वे छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

सांसद श्री साहू ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लगातार दिल्ली और भोपाल के प्रवास के दौरान मंत्रियों एवं अधिकारियों से छिंदवाड़ा के विकास के कार्यो को लेकर चर्चा करते रहता हूँ, जिसका सकारात्मक रिजल्ट भी शहरवासियों को देखने को मिल रहा है। नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को अब हर मूलभूत सुविधा प्रदान की जायेगी। मैं अपनी सांसद निधि के अलावा भी अन्य मंत्रियों एवं अधिकारियों से छिंदवाड़ा शहर के विकास में सहयोग ले रहा हूँ, और वे छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी का परिणाम है कि आज करोड़ों के निर्माण कार्य छिंदवाड़ा शहर में किए जा रहे है। यहां कि जनता का भी हमें भरपूर स्नेह और सहयोग मिल रहा है, मैं उनका आभारी हूँ कि उन्होंने अपने बेटे को एक मौका देकर संसद तक पहुँचाया है।

सांसद ने दी ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात बुधवार को छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 24 सारसवाड़ा में 19 करोड़ लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि अब छिंदवाड़ा में जल्द ही ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण हो सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जी से लगातार संपर्क करने का ही परिणाम है कि नगर निगम को ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए 19 करोड़ की राशि मिल सकी है।

कुकड़ा से मोहरली तक जर्जर सड़क से मिलेगी निजात

कुकड़ा जगत से लेकर मोहरली तक की सड़क काफी जर्जर हालत में पहुँच गई है। विगत कई दिनों से इस सड़क को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू के पास स्थानीय निवासियों की शिकायत प्राप्त हो रही थी। सांसद श्री साहू ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जी से चर्चा की थी। जिसके तहत नगर निगम को कायाकल्प अभियान 2.0 के अंतर्गत वार्ड क्रं 04 में कुकड़ा जगत से लेकर मोहरली तक पूरी सड़क निर्माण के लिए 52.79 लाख की राशि स्वीकृत हो गई है, जिससे जल्द ही इस सड़क का कार्य प्रारंभ होगा, और यहाँ के निवासियों को अवागमन में सुविधा मिल सकेगी।

सांसद ने दी विश्वकर्मा कनौजिया लोहार समाज को 10 लाख की सौगात

सांसद श्री साहू ने गत दिनों विश्वकर्मा कनौजिया लोहार समाज के वार्ड नं.10 में दस लाख की लागत से बनने वाले समाज के भवन का भी भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, सचिव निलेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष नारायण विश्वकर्मा, पूर्व अध्यक्ष मेहता विश्वकर्मा सहित समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्यगण व सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सांसद ने लोनारे कुनबी समाज भवन की बाउण्ड्रीवाल का किया भूमिपूजन

सांसद बंटी विवेक साहू ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं.35 सर्रा में स्थित लोनारे कुनबी समाज भवन की बांउण्ड्रीबाल के लिए 10 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की थी। जिसका आज सांसद श्री साहू द्वारा भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ एवं सभापति जागेन्द्र अल्डक, महादेव बारस्कर, वामन चौबितकर सहित समाज के बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी, सामाजिक बंधु एवं महिला शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सांसद ने अन्य कार्यों का भी किया भूमिपूजन

सांसद बंटी विवेक साहू ने गत दिनों वार्ड नं. 19 में 13 लाख की लागत से बनने वाली सी.सी. रोड का एवं वार्ड क्रं.48 में 10 लाख की लागत से बनने वाली नाली निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया था। कार्यक्रमों को भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहके, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, श्रीमती लीला बजौलिया, नवीन बारस्कर ने भी संबोधित किया।

इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेश साहू, पूर्व जिला महामंत्री दीनदयाल मोहने, राजू नरोटे, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रिजवान कुरैशी, युवा नेता अजय सक्सेना, सभापति जागेन्द्र अल्डक, श्रीमती नमिता मनोज सक्सेना, श्रीमती अरूणा मनोज कुशवाहा, चंद्रभान देवरे, बलराम साहू, राकेश माईकल पहाड़े,पार्षद भूरा भांवरकर, जगदीश गोदरे, वरिष्ठ नेता संतोष पटेल, शरद बेंडे, जनभागीदारी अध्यक्ष भरत घई, मुकेश धुर्वे, संदीप राउत, ओम चौरसिया सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में वार्डो के निवासी उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें