सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजितसतर्क रहकर करें इंटरनेट का इस्तेमाल, व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें- कलेक्टर श्री सिंह
ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें- डीआईओ श्री गोडाने
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ 11 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (डीआईओ) राजहंस गोडाने ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर के.सी. बोपचे एवं जिले के सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में डिजिटल युग में इन्टरनेट के सुरक्षित उपयोग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस दौरान सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने छिंदवाड़ा जिले के सभी नागरिकों से सतर्क रहकर इंटरनेट का इस्तेमाल करने और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचने की अपील की है।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एन.आई.सी. श्री गोडाने ने बताया कि वर्तमान समय में इंटरनेट का उपयोग व्यापक रूप से बढ़ गया है, जिसके साथ ही ऑनलाइन सुरक्षा के खतरे भी बढ़ गए हैं। उन्होंने नागरिकों को इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदारी पूर्ण उपयोग के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिनमें मुख्य रूप से मजबूत पासवर्ड रखने, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, अकाउंट पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन शुरू करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी कम से कम साझा करने, ऑनलाइन वित्तीय सेवाओं का सुरक्षित उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए साइबर स्वच्छता के सुझाव भी दिए, जिनमें अज्ञात एप डाउनलोड न करना, सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग न करना और संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना शामिल है। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूक करना था, ताकि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी और अन्य साइबर अपराधों से बच सकें।
