कलेक्टर ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश, 12 वार्ड संक्रमित क्षेत्र घोषित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – शहर में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत अगले 30 दिनों तक मुर्गी, मटन और अंडों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
**संक्रमित क्षेत्र घोषित, कड़ी निगरानी** प्रशासन ने शहर के 12 वार्डों को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया है। इनमें वार्ड नंबर 31, 30, 28, 29, 41, 6, 8, 7, 26, 27, और 43 शामिल हैं। ये सभी क्षेत्र वार्ड नंबर 30 (मटन मार्केट एरिया) से 1 किलोमीटर के दायरे में आते हैं, जहां संक्रमण की संभावना अधिक मानी जा रही है। इन वार्डों में मटन, चिकन और अंडों की सभी दुकानों को अगले 30 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
**पुलिस और प्रशासन की सख्त कार्रवाई** मंगलवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों ने राज टॉकीज क्षेत्र के मटन-चिकन मार्केट को सील कर दिया। पुलिस प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीमों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अंडे और मुर्गे जब्त किए। 10 किलोमीटर के दायरे में सर्विलांस मटन मार्केट वाले वार्ड से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को निगरानी में रखा गया है। इन इलाकों में स्थित पोल्ट्री फार्म और दुकानों की सतत निगरानी की जाएगी ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतें और इस अवधि में मांसाहारी खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें।