कलेक्टर श्री सिंह ने किया पर्यटन ग्राम धूसावानी में तीन होम स्टे का लोकार्पणगांव के लिए वरदान है होम स्टे: कलेक्टर श्री सिंह
गुन्नरशाही ढोल की गूंज और घुँघरू की खनक के साथ शुरू हुए खूबसूरत गांव में होम स्टे
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// पर्यटन से आर्थिक विकास की बहुत संभावनाएं होती है और इससे पूरे गांव का विकास होता है। होम स्टे गांव के लिए वरदान हैं, जिससे सबका फायदा होगा। गांव को साफ रखें और पर्यटकों से बेहतर व्यवहार रखें, जिससे पूरे देश-विदेश में आपके गांव का नाम हो। उक्ताशय के विचार कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पर्यटन ग्राम धूसावानी में होम स्टे के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए। यह होम स्टे मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से सतपुड़ा सेल्फ संस्था के माध्यम से बनाए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने हितग्राहियों को होम स्टे के कुशल संचालन की शुभकामनाएं दीं।
पर्यटन ग्राम धूसावानी छिंदवाड़ा जिले का सातवां गांव है, जहाँ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा बनवाए गए होम स्टे शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को होम स्टे लोकार्पण के साथ कलेक्टर श्री सिंह ने सभी हितग्राहियों से बात की और पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं और एक्टिविटी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि होम स्टे से केवल हितग्राहियों को नहीं बल्कि पूरे गांव में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो रहें हैं, जिसका सभी ग्रामीण लाभ उठाएं।

होम स्टे परिसर से दिखता है चौरागढ़ महादेव मंदिर – मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित पर्यटन ग्राम धूसावानी में बने एक होम स्टे के परिसर से चौरागढ़ महादेव मंदिर स्पष्ट दिखाई देता है। आम के पेड़ों के बगीचे और घाटियों से घिरे इस ग्राम में झरने और ट्रैकिंग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। यहाँ बरसात और ठंड के दिनों में कोहरा बहुत रोमांचकारी होता है।

गुन्नरशाही ढोल दल को मदद का भरोसा – पर्यटन ग्राम धूसावानी पहुँचे कलेक्टर श्री सिंह का स्वागत गुन्नरशाही ढोल दल ने बेहतरीन प्रस्तुति के साथ किया। ढोल की थाप और घुंघरुओं की छनक के साथ होम स्टे तक पहुंचे कलेक्टर श्री सिंह ने ढोल वालों से उनके अनुभव जानें। साथ ही दल को वेशभूषा के लिए उचित मदद का भरोसा दिया।

मौके पर बुलाया अधिकारियों को, हल की समस्या – पर्यटन ग्राम धूसावानी में होम स्टे लोकार्पण समारोह में पहुँचे कलेक्टर श्री सिंह को ग्रामीणों ने गांव की कुछ समस्याओं से अवगत करवाया और पानी की किल्लत के बारे में भी उन्हें बताया । कलेक्टर श्री सिंह ने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को धूसावानी तलब किया और जल्द से जल्द सारी समस्याओं का निपटारा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो माह में हर घर में नल से जलआएगा।
