सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर न्यायालय छिंदवाड़ा द्वारा पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत अवैध कॉलोनाईजर जो नगर निगम की सीमां से बाहर के अवैध कॉलोनाईजर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया है 7 कॉलोनाईजर पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है जिसमें
1 अनिल परतेती, विनोद परतेती, विमला परतेती पिता सूबेलाल, सियाबाई बेवा सूबेलाल निवासी गांगीवाड़ा तहसील व जिला छिन्दवाड़ा द्वारा ग्राम गांगीवाड़ा तहसील एवं जिला छिन्दवाड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 391/1/1 में,
2 छिद्दीलाल पिता माखनलाल इवनाती निवासी गांगीवाड़ा तहसील व जिला छिन्दवाड़ा द्वारा ग्राम गांगीवाड़ा तहसील एवं जिला छिन्दवाड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 351/1/1/1/2/1/1 में,
3 लेखराम पिता दादूराम निवासी गुरैया तहसील व जिला छिन्दवाड़ा द्वारा ग्राम गुरैया तहसील एवं जिला छिन्दवाड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 404/5/1/1/1/1/1/1/1 में,
4 नितेश पिता कुबेर डेहरिया, नेमीचंद पिता बालकराम वर्मा निवासी गांगीवाड़ा तहसील व जिला छिन्दवाड़ा द्वारा ग्राम गुरैया तहसील एवं जिला छिन्दवाड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 207/13/1/1/1/1/1/1/1, 207/13/2/2 में,
5 प्रभाकर, कमलाकर पिता सिरपतराव निवासी खूनाझिरकला तहसील मोहखेड़ जिला छिन्दवाड़ा द्वारा ग्राम ईकलबिहरी तहसील मोहखेड़ जिला छिन्दवाड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 166/2/1/1/1/1/2/3 में,
6 दीपू पिता रग्घू बंदेवार निवासी परासिया तहसील परासिया जिला छिन्दवाड़ा द्वारा ग्राम देवर्धा तहसील मोहखेड़ जिला छिन्दवाड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 40/1/1/1/1/1/1/1 में एवं
7 मोहित पिता मानकलाल निवासी छिन्दवाड़ा तहसील व जिला छिन्दवाड़ा द्वारा ग्राम लिंगा तहसील मोहखेड़ जिला छिन्दवाड़ा स्थित भूमि खसरा नंबर 87/2/1/1/1/1/1/1 पर
अवैध व्यपवर्तन तथा अवैध कॉलोनी का निर्माण किये जाने के कारण अवैध कॉलोनाईजर के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आदेश पारित किया गया। संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि अवैध कॉलोनाईजर पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज किये जाने की कार्यवाही करें।
नगर निगम क्षेत्र के तीन अवैध कॉलोनाईजर पर एफआईआर दर्ज
1. रूपलाल पिता खडगू निवासी खजरी छिन्दवाडा (म.प्र.) द्वारा मौजा खजरी खसरा नं. 358/1/1 व अन्य 36 खसरो का रकबा 1.619 हे भूमि।
2. दीपक पिता महादेव निवासी लोनिया करबल छिन्दवाडा (म.प्र.) द्वारा मौजा लोनिया करबल स्थित भूमि अभिले तो में टन सभी भ नायिगों के नाम ये खसरा नं. 19/2/1/1/1/1 का कुल रकबा 1.300 हे0 भूमि।
3. देवराव पिता काशीनाथ सातपुते निवासी छिंदवाडा नगर पालिक निगम छिन्दवाडा के सीमा अन्तर्गत लोनियाकरबल खसरा न.261/4/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1 कुल रकबा 1.050 है. भूमि