Home CITY NEWS निगमायुक्त ने किया पीएम आवास योजना के भवनों का निरीक्षण

निगमायुक्त ने किया पीएम आवास योजना के भवनों का निरीक्षण

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इमलीखेड़ा में बन रहे एमआईजी भवनो का निरीक्षण बुधवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के द्वारा किया गया। इस दौरान आयुक्त के साथ नगर निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली एवं सहायक यंत्री विवेक चौहान उपस्थित रहे। निगम आयुक्त ने भ्रमण के दौरान आवास से संबंधित परिक्षेत्र की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने भवन निर्माता को निर्देश दिए कि भवनों के बाहरी कार्य एवं अन्य शेष कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण कर जानकारी समक्ष में प्रस्तुत करें। इसके उपरांत निगमायुक्त ने इमलीखेड़ा में बन रही निगम की निर्माणाधीन दुकानों का निरीक्षण किया जहां उन्होंने दुकानों निर्माण को बारीकी से देखा। इन दुकानों को भी आयुक्त ने समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

*विद्यालय के पास तम्बाकू बेचने पर हुई जुर्माने की कार्यवाही*

छिंदवाड़ा। जिला कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के आदेश पर निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिक निगम एवं पुलिस विभाग ने तम्बाकू का व्यापार करने वालों पर संजय कार्यवाही की। गई। इसके अंतर्गत कोटपा (तंबाकू नियंत्रण) अधिनियम की धारा 6 ब, जिसमें समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों के 100 गज की दूरी तक तम्बाकू उत्पादों को बेचने पर प्रतिबंध है। इसके तहत 4 दुकानदारों पर जुर्माने की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही मटन मार्केट के पास स्थित शासकीय स्कूल के 100 गज के दायरे में की गई। इन दुकारदारों को लाइसेंस के अनुरूप सामान बेचने तथा भविष्य में तंबाकू का विक्रय नहीं करने की हिदायद दी इन दुकानदारों पर 1000 /- रुपए का जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही में निगम राजस्व अधिकारी साजिद खान, स्वास्थ्य विभाग के तम्बाकू नियंत्रक अधिकारी डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव, प्रभारी राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक, दुर्गेश रघुवंशी, पुलिस विभाग के ओमप्रकाश कंगाली सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें