कलेक्टर श्री सिंह ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक
अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफ.आई.आर.की पुनः हुई समीक्षा
कुसमेली में अवैध कॉलोनी काटने के प्रकरण में भी एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए
जल जीवन मिशन की सभी एसडीएम सप्ताह में 2 बार करेंगे समीक्षा
24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता के लिए जिले से अधिक से अधिक पंजीयन कराने के निर्देश
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार एवं अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
शेष अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफ.आई.आर न होने पर नाराजगी – समय सीमा प्रकरणों की बैठक में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कार्यवाही की समीक्षा के दौरान शेष अवैध कॉलोनाइजर्स पर अभी तक एफ.आई.आर दर्ज नहीं होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त की और कारण पूछा। कलेक्टर श्री सिंह ने आयुक्त नगर पालिक निगम को इस सप्ताह शेष कॉलोनाइजर्स पर भी एफ.आई.आर.दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। नगर पालिक निगम आयुक्त ने बताया कि संबंधित थानों में कर्मचारियों को एफ.आई.आर. के लिए भेजा गया है, लेकिन दर्ज नहीं हो पाई। इस पर बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने तत्काल संबंधित थाना प्रभारियों को दूरभाष पर एफ.आई.आर. दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी तरह कुसमैली में अवैध कॉलोनी काटने के प्रकरण में भी संबंधितों के विरुद्ध एफ.आई. आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। धरमटेकरी से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और एसडीएम छिंदवाड़ा को संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
धरती आबा का डेटा अपडेट करने के निर्देश – कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में पीएम जनमन अभियान की तरह ही धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में भी कार्य करना है और शत-प्रतिशत पात्र जनजातीय हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने धरती आबा ग्रामों के सर्वे डेटा का सत्यापन सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर करने के निर्देश दिए। जिससे कुल कितने पात्र जनजातीय हितग्राहियों को विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिल चुका है और कितनों को दिया जाना शेष है, इसकी स्पष्ट जानकारी सामने आ सके। हमें सभी पात्र हितग्राहियों को अभियान के तहत सैचुरेट करना है, एक भी हितग्राही छूटना नहीं चाहिए।
24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 24 एवं 25 फरवरी 2025 को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वृहद आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सहभागिता के लिए इच्छुक इन्वेस्टर्स क्यूआर कोड के माध्यम से या investmp.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। जिले से अधिक से अधिक इन्वेस्टर्स इसमें सहभागिता करें इसके लिए उन्होंने उद्योग, खनिज, उद्यानिकी, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि जिले के अधिक से अधिक लोगों को इस संबंध में जागरूक करें और ऑनलाइन पंजीयन करवाएं। जिससे वे भोपाल पहुंचकर इस बड़े आयोजन में सहभागिता कर सकें।
हितग्राही मूलक सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर विशेष जोर – कलेक्टर श्री सिंह ने जनजातीय कार्य विभाग और पी.जी.कॉलेज से संबंधित एक विद्यार्थी के स्कॉलरशिप न मिलने संबंधी सीएम हेल्पलाइन शिकायत के निराकरण में विभागों द्वारा हीलाहवाली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर श्री सिंह के संज्ञान में आने पर शिकायत का निराकरण हो सका है। उन्होंने सभी विभागों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित सभी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं। आपकी लापरवाही के कारण यदि ऐसे प्रकरण में हितग्राही को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ी और ये प्रकरण समाधान ऑनलाइन समीक्षा के लिए चिन्हांकित हुए, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदारी तय की जाएगी और उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम करेंगे जल जीवन मिशन की समीक्षा – प्रमुख सचिव पी.एच.ई. श्री पी.नरहरि द्वारा दिए निर्देशों से अवगत कराते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को सप्ताह में दो बार जल जीवन मिशन की गंभीरता से समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के इंजीनियर्स के साथ पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकी के अमले को शामिल करते हुए जल जीवन मिशन का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन मार्च 2025 तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
समय सीमा के अन्य प्रकरण – बैठक में समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत और अधिक लोगों को निक्षय मित्र बनाते हुए टीबी रोगियों के लिए फूड बास्केट की व्यवस्था करने, एडीएम को जिले में वक्फ संपत्ति से संबंधित जानकारी शीघ्र भेजने, उद्यानिकी विभाग को पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत स्वीकृति सभी प्रकरण बैंकों में जाकर वितरित करवाने, राजस्व अधिकारियों को वसूली बढ़ाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत नवीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव भेजने, जनजातीय कार्य विभाग को आवास सहायता योजना से शेष रह गये विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त करने आदि के निर्देश दिए हैं।
समय सीमा के अन्य प्रकरण – बैठक में समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत और अधिक लोगों को निक्षय मित्र बनाते हुए टीबी रोगियों के लिए फूड बास्केट की व्यवस्था करने, एडीएम को जिले में वक्फ संपत्ति से संबंधित जानकारी शीघ्र भेजने, उद्यानिकी विभाग को पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत स्वीकृति सभी प्रकरण बैंकों में जाकर वितरित करवाने, राजस्व अधिकारियों को वसूली बढ़ाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत नवीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव भेजने, जनजातीय कार्य विभाग को आवास सहायता योजना से शेष रह गये विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त करने आदि के निर्देश दिए हैं।