Home CITY NEWS स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से मुक्त कराने की मांग

स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से मुक्त कराने की मांग

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा,। परासिया रोड स्थित ईशा नगर कॉलोनी के निवासियों ने कलेक्टर महोदय से अपील की है कि उनकी कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग्स द्वारा उत्पन्न समस्या का समाधान किया जाए। कॉलोनीवासियों का कहना है कि यहां रहने वाले श्री शंकरलाल सूरजा (रिटायर्ड थाना प्रभारी) और श्री कमल बाजपेयी ने लगभग 60 स्ट्रीट डॉग्स को अपने संरक्षण में रखा है। इन डॉग्स को प्रतिदिन नॉनवेज और अन्य भोजन दिया जाता है, जिससे वे उनके घरों के आसपास बड़े झुंड में इकट्ठे रहते हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस समस्या के कारण बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार डॉग्स के काटने की घटनाएं हो चुकी हैं। बच्चों और गाड़ियों का उस रास्ते से निकलना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। इस इलाके में एक स्कूल और कोचिंग सेंटर भी स्थित हैं, जहां जाने वाले बच्चों को आए दिन डर और असुविधा का सामना करना पड़ता है। निवासियों का आरोप है कि श्री सूरजा और श्री बाजपेयी, नगर निगम द्वारा डॉग्स को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान, डॉग्स को अपने घरों के अंदर छिपा लेते हैं और टीम के जाने के बाद उन्हें फिर से बाहर छोड़ देते हैं। वहीं, श्री सूरजा, जो पूर्व थाना प्रभारी रहे हैं, किसी को भी डॉग्स के खिलाफ बोलने या उन्हें भगाने पर धमकी देते हैं और गाली-गलौज करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन डॉग्स के कारण ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ गया है, क्योंकि डॉग्स दिन-रात भौंकते रहते हैं। इसके अलावा, कई बार बच्चों और स्थानीय निवासियों पर हमले जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। निवासियों ने पहले भी पुलिस अधीक्षक, देहात थाना प्रभारी और सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है।

**निवासियों की मांग** कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर महोदय से अपील की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए। उनका कहना है कि यदि इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है। संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे डॉग्स के संरक्षण के नाम पर लोगों की जान को खतरे में डालने वाले इन व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें