Home CITY NEWS छिंदवाड़ा नगर निगम बकायादारों के नाम करेगा सार्वजनिक होगी संपत्ति की कर्की…

छिंदवाड़ा नगर निगम बकायादारों के नाम करेगा सार्वजनिक होगी संपत्ति की कर्की…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

राजस्व वसूली शिविर में पहुंचे निगमायुक्त

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा ।नगर पालिक निगम छिंदवाडा द्वारा आयुक्त चन्द्रप्रकाश राय के निर्देशन में नगरीय क्षेत्र में वार्डवार वसूली शिविर लगाया जा रहा हैं। इसी क्रम में सोमवार को वार्ड क्रमांक 2 स्वर्ण जयंती कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 4 कुकड़ा जगत जोन कार्यालय, वार्ड क्रमांक 13 जगन्नाथ स्कूल जोन कार्यालय, वार्ड क्रमांक 24 सोनपुर, वार्ड क्रमांक 32 राज्यपाल चौक एवं वार्ड 33 रिलायंस ऑफिस के पास तीन दिवसीय राजस्व शिविर लगाया गया है। इन शिविर में सोमवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान निगमायुक्त द्वारा स्वयं करदाताओं से संपर्क कर जलकर एवं संपत्ति कर की राशि जमा करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान वार्ड क्रमांक 4 में एक भवन स्वामी विगत वर्षों का संपत्ति कर जमा न करने पर कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसके साथ ही निगमायुक्त के आदेश पर छः नल कनेक्शन विच्छेद किए गए। सोमवार को इन शिविरों में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा सम्पत्ति कर 8,45,193/- रूपये एवं जलकर 1,64,987/- रूपये, दुकान किराया / प्रीमियम् 3,21,100/- रूपये, इस प्रकार कुल बकाया राशि 13,31,280/- रूपये की वसूली की गई। उपभोक्ता अपने टैक्स का भुगतान यूपीआई जैसे फोन ये. गुगल पे आदि में भी दस अंको की प्रॉपर्टी आईडी दर्ज कर सरलता से कर सकते है।

शिविर में कमलेश निरगुडकर उपायुक्त वित्त, प्र.राजस्व अधिकारी साजिद खान, राजस्व लिपिक राजकुमार पवार, प्रभारी राजस्व निरीक्षक धर्मेन्द्र माहोरे, अमित सारवान, शेखर पटेल, ऋषभ स्थापक, मनोज पवार, पवन सोनी एवं वसूली कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मंगलवार एवं बुधवार को इन्हीं स्थानों पर वसूली केम्प लगाया जाएगा। इसके साथ ही करदाता अपने टैक्स का भुगतान जोन कार्यालय नरसिंहपुर रोड, लोनिया करबल पंचायत भवन, चंदनगांव पंचायत भवन कुकडाजगत पंचायत भवन, वार्ड क्रमांक 05 सेल टेक्स ऑफिस के सामने एवं नगर निगम कार्यालय में भी ऑन लाईन अथवा नगद राशि के साथ जमा कर सकते है।बकाया राशि जमा न करने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध वारंट द्वारा कुर्की की कार्यवाही की जावेगी तथा बकायादारों की सूची समाचार पत्रों, मुख्य चौराहो एवं वेबसाईट पर निरंतर प्रकाशित की जावेगी साथ ही मल कनेक्शन विच्छेद की भी कार्यवाही की जावेगी। अतः इस अप्रिय कार्यवाही एवं अधिभार से बचने हेतु बकाया करो का भुगतान कर नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को सहयोग प्रदान कर नगर विकास में सहयोगी बनें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें