सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। वार्षिक सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत मध्य प्रदेश ऑटोमोबाइल कर्मचारी कल्याण संगठन द्वारा रविवार को 101 निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जेल तिराहा, इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास आयोजित हुआ। हेलमेट वितरण का उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
इस मौके पर यातायात डीएसपी श्री चौबे, निरीक्षक राकेश तिवारी, उप निरीक्षक दिवाकर मिश्रा और सहायक निरीक्षक अशोक मर्शकोले विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष मनीष तिवारी ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोट (हेड इंजरी) के कारण लोगों की जान चली जाती है। हमारी इस पहल का उद्देश्य जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाओं में होने वाली जानहानि को रोकना है। संगठन मंत्री प्रमोद डेहरिया की प्रेरणा से हमने इस संकल्प को पूरा किया।”
इस अवसर पर संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे: – वरुण राजपूत, प्रदेश सचिव ,कलीम उल्ला खान, उपाध्यक्ष – रामपात पवार, उपाध्यक्ष – गणेश डोडानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष – गिरिराज पाल, सह कोषाध्यक्ष – प्रमोद डेहरिया, प्रदेश संगठन मंत्री – कृष्णकांत नंदनवार, जिला सह कोषाध्यक्ष – कसिफ अंसारी, जिला युवा संगठन मंत्री इसके साथ ही, अंकित पहाड़े, विशाल मराठा, और आशीष तिवारी और अन्य युवा कार्यकर्ता भी इस आयोजन में सक्रिय रहे। यह पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कर्मचारियों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
