सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर। सौसर अशासकीय शाला संघ ने आरटीई मान्यता से संबंधित समस्याओं को लेकर विधायक विजय चौरे, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नाना मोहोड, और जिला पांढुर्णा भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने निम्न समस्याओं के समाधान की मांग की:
1. **स्कूल स्थान परिवर्तन शुल्क:** केवल पांढुर्णा जिले के स्कूलों पर 5000 रुपये अतिरिक्त शुल्क का भार समाप्त किया जाए।
2. **किरायानामा प्रावधान:** रजिस्ट्रीकृत किरायानामा की बाध्यता हटाकर नोटरीकृत किरायानामा को मान्य किया जाए।
3. **सुरक्षा निधि:** सुरक्षा निधि को पूरी तरह समाप्त किया जाए।
4. **:आवेदन शुल्क ** स्कूलों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाए।

अशासकीय शाला संघ ने इन सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए शासन से अपील की। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे:जयंत गुरु,चित्रसेन रबडे,नीलेश ठाकरे,अनिल ठाकरे,आशीष जैसवाल,विलास तायवाडे,शीला ददघाये,फारूक मंसूरी,हर्षल काले,नंदकिशोर बनाइत,अनंत फसाटे,स्वरूप पराडकर,प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार से इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
