Home CITY NEWS छिंदवाड़ा: कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, 6 घंटे बाद निकाला...

छिंदवाड़ा: कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, 6 घंटे बाद निकाला गया शव

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के चौरई वन क्षेत्र में तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है। यह क्षेत्र पेंच टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है, जहां जंगली जानवरों की आवाजाही सामान्य बात है। घटना बिशनलाल टेकाम के खेत की है, जहां रात करीब 12 बजे कुएं में गिरने की आवाज सुनाई दी। किसान बिशनलाल ने जब मौके पर जाकर देखा, तो कुएं में एक चितकबरा जानवर दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत वन विभाग को घटना की जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुएं की गहराई और पानी की अधिकता के कारण तेंदुए को बाहर निकालने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए का शव बाहर निकाला गया। जांच में पाया गया कि तेंदुआ कुएं से बाहर निकलने की लगातार कोशिश करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो सका और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

**वन्यजीव संरक्षण पर सवाल** यह घटना वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा के लिए एक गंभीर चेतावनी है। पेंच टाइगर रिजर्व से सटे क्षेत्रों में जंगली जानवरों की आवाजाही को देखते हुए इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे खुले कुएं और जलस्रोतों को ढकने की व्यवस्था करें ताकि ऐसी घटनाओं को टाला जा सके। वन विभाग की टीम ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई जाएगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें