सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – श्री श्री रविशंकर जी द्वारा संचालित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का छिंदवाड़ा में आश्रम बनने जा रहा है । उक्ताशय की जानकारी संस्था की जिला समन्वयक श्रीमती श्वेता चड्डा ने बताया कि इस हेतु आज संस्था की ओर से उपस्थित संस्था के ट्रस्टी संजीव जी द्वारा स्थानीय कुसमेली मण्डी सिवनी प्राणमोती के पास बनने जा रहे इस आश्रम की रजिस्ट्री श्री श्री डेव्लपर्स द्वारा ट्रस्ट के नाम पर सुधीर भसीन, हरीश बत्रा, राजीव गुप्ता, शैलिन अग्रवाल के द्वारा दान पत्र की रजिस्ट्री कर दी गई है ।
श्रीमती चड्डा ने बताया कि श्री श्री रविशंकर द्वारा संस्थापित ऑर्ट ऑफ लिविंग एक ऐसी संस्था है जिसके विश्व भर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग आश्रम संचालित है, और अब हमारे जिले के लिये यह गौरव की बात होगी कि श्री श्री रविशंकर जी द्वारा संचालित आर्ट ऑफ लिविंग के आश्रम की स्थापना छिंदवाड़ा में होने जा रही है, इससे जिले के हजारों साधकों को इसका लाभ मिलेगा । संस्था की ओर से ऑर्ट ऑफ लिविंग टीचर नंदकिशोर तिवारी को संस्था के लीगल एडवाईजर बनाया गया है । इस अवसर पर संस्था से जुड़े नंदकिशोर तिवारी, उत्तम सिंह राजपूत, सुरेश पवार, लवली चड्डा सहित वालेंटियर उपस्थित थे ।