FREE COACHING: एमपीपीएससी,एसएससी,बैंक,रेलवे की नि:शुल्क कोचिंग 1 मार्च से

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयत्नों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग की कक्षायें 1 मार्च प्रारम्भ होगी। जिले के जरूरतमंद युवाओं के द्वारा प्रत्येक दौरे में नेताद्वय से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क शिक्षा हेतु निवेदन करते हैं।

जिले के जरूरतमंद एवं होनहार छात्र-छात्रायें आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से शिक्षा पाने से वंचित ना हो इसीलिये युवाओं की मांग को मानस पटल पर रखते हुये एमपीपीएससी, बैंक, रेलवे, पटवारी भर्ती, एसआई, पुलिस आरक्षक आदि की परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग 1 मार्च से प्रारम्भ की जा रही है। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। नियमित उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें भी प्रदान की जावेगी। विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग के साथ योग, मेडिडेशन क्लासेस के साथ लाइब्रेरी सुविधा भी प्रदान की जावेगी जिसमें विद्यार्थी लाइब्रेरी में बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। कक्षायें प्रतिदिन 3 बजे से 6 बजे तक सोनी कंप्यूटर एजुकेशन गुलाबरा में लगेंगी।

अब तक 557 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया जा चुका है:- जिला कांग्रेस कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार अब तक 557 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया जा चुका है। जिसमें एमपीपीएससी के लिये 92, पुलिस आरक्षक हेतु 89, पटवारी भर्ती हेतु 88, रेलवे 52, एसएससी 51, एसआई हेतु 26 एवं शेष अन्य परीक्षाओं के लिये आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कुल निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने की वजह से चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जावेगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें