Home STATE मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस योजना ने बदली ग्राम सिधौली के राजकुमार...

मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस योजना ने बदली ग्राम सिधौली के राजकुमार भारती की जिंदगी हर महीने कमा रहे 35,000….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना ने जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में नया प्रकाश लाने का काम किया है। यह योजना विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। पिछले दिनों जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम सिधौली में इस योजना के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भारिया जनजाति के कई हितग्राहियों को दुधारू पशु वितरित किए थे। इसी कार्यक्रम में ग्राम माली के श्री राजकुमार भारती को भी दो दुधारू भैंसें प्रदान की गईं, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है।

दुग्ध उत्पादन से आय में वृद्धि- श्री भारती, जो पहले सिर्फ सीमित संसाधनों के साथ खेती करते थे अब एक सफल दुग्ध उत्पादक बन चुके हैं। भैंसों से मिलने वाले दूध को स्थानीय बाजार में बेचकर वे हर महीने 35,000 रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं। इस आय ने उन्हें न केवल अपने बच्चों की शिक्षा और जीवन स्तर में सुधार करने में मदद की है बल्कि उनकी खेती में भी सकारात्मक बदलाव आया है।

भारती ने खुशी जताते हुए कहते है कि “पहले हमारे पास आय का कोई स्थायी साधन नहीं था। लेकिन अब, मैं अपने बच्चों की सभी जरूरतें पूरी कर पा रहा हूं। इसके अलावा, खेती के लिए जो भी संसाधन चाहिए, वे भी आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं।”योजना से मिली नई दिशा- यह सफलता केवल एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि प्रत्येक पशुपालक के जीवन में इस योजना की प्रभावशीलता का प्रमाण है। राज्य सरकार, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. एच.जी.एस. पक्षवार और उनकी टीम ने इस योजना को जमीनी स्तर तक सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

श्री राजकुमार भारती ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं महामहिम राज्यपाल जी और माननीय मुख्यमंत्री जी का दिल से धन्यवाद करता हूं। साथ ही, जिले के कलेक्टर श्री सिंह, पशुपालन विभाग और उनकी टीम के प्रयासों के लिए भी आभारी हूं। उनकी मेहनत से ही यह योजना हमारे जैसे लोगों तक पहुंच पाई है।”समाज में प्रेरणा का स्रोत- आज श्री राजकुमार भारती न केवल अपने परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा रहे हैं बल्कि अपने गांव और समुदाय के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें