Home AGRICULTURE DAESI ‘देसी’ डिप्लोमा कोर्स के प्रमाण पत्र यूनिवर्सिटी ने वितरित किए

DAESI ‘देसी’ डिप्लोमा कोर्स के प्रमाण पत्र यूनिवर्सिटी ने वितरित किए

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं के लिए मैनेज हैदराबाद के माध्यम से 48 सप्ताह का ‘देसी ‘डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया था lजी एच रायसोनी यूनिवर्सिटी से पांढुर्णा एवं छिंदवाड़ा जिले के तृतीय बैच के 40 कृषि आदान विक्रेताओं को इस बुधवार प्रमाणपत्र वितरित किए गए l बता दें कि इस ‘देसी’ (DAESI) डिप्लोमा कोर्स का उद्देश्य आदान विक्रेताओं (लाइसेंस धारी) एवं बेरोजगार युवाओं (नॉन लाइसेंसधारी) के सभी विक्रेताओं को कृषि की आधारभूत तकनीकी जानकारी से अवगत कराना है l इसी क्रम में पांढुर्णा एवं छिंदवाड़ा जिले के 40 कृषि आदान विक्रेताओं की बैच का प्रशिक्षण कृषि विभाग नोडल एजेंसी, जी एच रायसोनी यूनिवर्सिटी के माध्यम से वर्ष 2023-24 में स्ववित्तीय के रूप में सम्पन्न हुआ l इस बैच में 3 प्रतिभागी उत्तीर्ण और 37 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए l मैनेज हैदराबाद से प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर सभी प्रतिभागियों को इनका वितरण किया गया ।इस आयोजन में उप संचालक कृषि/ संचालक आत्मा छिंदवाड़ा श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी को बधाई देकर प्रसार कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का आग्रह किया l इस मौके पर मैनेज हैदराबाद के प्रतिनिधि के रूप में देसी (DAESI) फेसिलिटेटर डॉ केविन गवली विशेष रूप से उपस्थित थे l

इस अवसर पर प्रतिभागियों को जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी की जिम्मेवारी है कि कृषकों को सही खाद दवा का प्रयोग व किसानों को अत्यधिक उत्पादन कम लागत में कैसे हो इसके लिए जागरूक करें साथ ही नवीन किसान विधेयकों एवं आर्गेनिक फसल एवं सुपर सीडर की जानकारी दी गई और डॉ गवली ने कैंडिडेट के द्वारा बिजनेस प्रारंभ करके कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने की बातें कहीं गई।प्रमाण पत्र पाने वालो में 34 पुरुष और 6 महिला प्रतिभागी शामिल रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सर्टिफिकेट वितरण में कृषि विभाग से पंकज पराड़कर, विश्वविद्यालय से डॉ चेतन बोन्दरे, डॉ आशीष सारडा एवं गिरीश गोरले भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशुतोष राजोरिया एवं आभार प्रदर्शन डॉ राकेश कुमार तुरकर ने किया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें