Home CITY NEWS जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया निरीक्षण एक शिक्षक निलंबित,...

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया निरीक्षण एक शिक्षक निलंबित, एक अतिथि शिक्षक कार्य मुक्त

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा/ जिला शिक्षा अधिकारी जी. एस. बघेल ने आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी अविनाश दीक्षित एवं बीआरसी विनोद वर्मा के साथ अमरवाड़ा के 6 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। शासकीय बेसिक स्कूल का परीक्षा परिणाम कम होने,वन लाइनर वितरित न करने एवं शौचालय में गंदगी होने के कारण प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही शिक्षकों की बैठक लेकर वार्षिक परीक्षा परिणाम में वृद्धि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौनार के निरीक्षण में प्राचार्य द्वारा फेंसिंग, प्रयोगशाला आदि के बेहतर रख रखाव के लिए सराहना की गई एवं शिक्षकों की बैठक लेकर 10वीं, 12वीं की रेमेडियल क्लास लगाने एवं परीक्षा परिणाम बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पौनार में संचालित बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया, जहां हॉस्टल की साफ – सफाई संतोषजनक पाई गई।किचन गार्डन का अच्छा विकास किया गया है। इसके लिए वार्डन को शाबाशी दी गई एवं बच्चों के ठंड से बचाव हेतु रजाई – कंबल आदि की उपलब्धता का अवलोकन किया गया, जो संतोषप्रद पाया गया।

इसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरकावाड़ा के निरीक्षण के दौरान अधूरी पड़ी बिल्डिंग का अवलोकन किया गया तथा सब इंजीनियर को एस्टीमेट बनाकर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। एकीकृत माध्यमिक शाला लिंगपानी का भी निरीक्षण किया गया, जहां शैक्षणिक स्तर कम होने एवं शाला परिसर में गन्दगी होने पर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश बीईओ को दिए एवं लापरवाह अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त करने हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान ही प्राथमिक शाला पिपरिया मानू में पदस्थ शिक्षक रामप्रसाद मार्सकोले द्वारा शाला परिसर में उत्पात मचाए जाने एवं रसोइयों से अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत की पुष्टि जांच अधिकारी बीएसी प्रमोद शरणकर एवं जनशिक्षक गुरुप्रसाद वर्मा द्वारा किया जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी के साथ मॉडल स्कूल प्राचार्य एवं खिरेटी स्कूल प्राचार्य को रेमेडियल क्लास के सुगम संचालन एवं शाला परिसर में साफ-सफाई के लिए शाबासी दी गई और शत – प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए निर्देशित किया गया।

बी.ई.ओ.बिछुआ का प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार आगामी आदेश तक हाई स्कूल मोया के प्राचार्य श्री मिश्र को

छिन्दवाड़ा//कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था के अन्तर्गत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिछुआ का प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार आगामी आदेश तक विकासखण्ड बिछुआ के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मोया के प्रचार लक्ष्मीकांत मिश्र को प्रदान किया गया है । साथ ही विकासखण्ड खण्ड शिक्षा अधिकारी बिछुआ श्रीमती रजनी अगामे को परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास सौंसर कार्यालय में संलग्न किया गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें