Home CITY NEWS सुबह से शाम तक निगम अमले ने हटाए अतिक्रमण, गुमठियां की जप्त

सुबह से शाम तक निगम अमले ने हटाए अतिक्रमण, गुमठियां की जप्त

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

आयुक्त ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश….

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर शनिवार को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने शहर के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की। इन कार्यवाहियों में कर्मचारियों के साथ ही जेसीबी मशीनों का भी सहयोग लिया गया। नगर निगम के दल की यह कार्यवाही सुबह से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलती रही। कार्यवाही का प्रारंभ एमएलबी के पास से हुआ जहां रखी हुई गुमठियों एवं हाथ ठेले वालों को दल ने हटाकर निर्धारित स्थान पर भेजा। इसके बाद दल ने बुधवारी बाजार की पक्की गुमठियों को हटाकर जप्त किया।

अतिक्रमण दल ने शहीद स्मारक के पास सड़क पर लगी दुकानों को हटाया। इसके उपरांत देर शाम को टाउन हॉल एवं पोस्ट ऑफिस के सामने सड़क पर लगी नारियल एवं अन्य दुकानों को हटाया गया। जवाहर स्कूल के पास के अतिक्रमण को भी निगम के दल ने हटाया। दिनभर चली इस कार्यवाहियों में दस्ते ने 9 पक्की गुमठियों को हटाकर जप्त किया जबकि 60 से अधिक अतिक्रमणों को हटाया। इन कार्यवाही में अतिक्रमण दल प्रभारी सहायक यंत्री मुकेश चोखे, उपयंत्री शंशाक इवनाती, सुभाष मालवीय, दीपक बाघमारे, लोकेश भंडारे, जावेद खान, दुर्गेश रघुवंशी, राम बघेल, आशीष महरौलिया, राजेश गोहिया सहित गोविन्द चौहान की टीम उपस्थित रही।

*स्वच्छ छिंदवाड़ के लिए प्लॉग रन का हुआ आयोजन*

*स्वच्छता की दौड़ में प्रतिभागी बने विद्यार्थी और जनप्रतिनिधि

छिंदवाड़ा। महापौर विक्रम अहके एवं नगर आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश अनुसार फव्वारा चौक से प्लॉग रन (स्वच्छता की दौड़) का आयोजन किया गयाI इस रैली के माध्यम से शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए जगह-जगह पड़े कचरे को उठाकर साफ सफाई करते हुए सभी शहर वासियों को कचरा इधर-उधर ना फेंकने का संदेश दिया गयाI इस कार्यक्रम में प्रताप शाला छात्रावास के विध्रार्थी, विद्या निकेतन स्कूल के विद्यार्थी, स्काउट गाइड दल तथा श्री जाग्रेन्द्र अल्ड़क जी, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर श्री हरनाम सिंह भट्टी, श्री विनोद तिवारी जी, स्वच्छता चैंपियन श्रीमती डॉ. मीरा पराड़कर जी, स्कूल प्रिंसिपल व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भरत घई, स्वस्थ अधिकारी श्री अनिल मालवीय जी, समस्त जोन अधिकारी, श्री राकेश पहाड़े व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए व कार्यक्रम का समापन अमित ठेंगे चौक में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए किया गया।

*महापौर विक्रम अहके ने शहर के समग्र विकास के लिए की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात*

*महापौर ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपे मांगपत्र*

छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने भोपाल प्रवास के दौरान छिंदवाड़ा नगर से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट की। इस दौरान महापौर द्वारा नगर के विकास के लिए विस्तृत मांग पत्र सौंपे गए। महापौर विक्रम अहके ने छिंदवाड़ा में ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु शहीद स्मारक के पास 10,000 वर्ग मीटर भूमि आवंटन की मांग की। इसके साथ ही महापौर ने विभागीय मंत्री से शहर के बढ़े हुए परिक्षेत्र जिसमें 24 ग्रामों को सम्मिलित किए गया है उनके विकास, क्षेत्र एवं जनसंख्या के आधार पर चुंगी क्षतिपूर्ती की राशि में वृद्धि करने की मांग रखी। शहर की महत्वपूर्ण आवश्यकता को देखते हुए महापौर ने शहर के लिए एक आधुनिक सुविधा से युक्त फायर ब्रिगेड वाहन तथा स्वच्छता के स्तर को शहर में बढ़ाने के लिए तीन बड़े स्पेशल व्हीकल (ट्रक) माउंटेड, सेल्फ प्रोपेल्ड, फिल्टर बैग 02 डस्ट 03 हॉपर एवं वेक्यूम सेक्शन के साथ रोड स्वीपिंग मशीन के लिए राशि की मांग विभागीय मंत्री से की। यूआईडीएसएसएमटी योजना अंतर्गत खजरी मार्ग में रेल्वे कासिंग पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज (आरओ०बी०) निर्माण कार्य के लंबित देयको भुगतान हेतु राशि उपलब्ध कराने का उल्लेख महापौर ने अपने पत्र में चर्चा के दौरान किया।*

शहर के अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए भी मांगा बजट*महापौर विक्रम अहके ने शहर के समग्र विकास के लिए अधोसंरचना की आवश्यकता को समझते हुए निर्माण कार्यों के लिए मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से राशि की मांग की। इसमें प्रमुख रूप से चारफाटक से नरसिंहपुर रोड पर फ्लाईओवर लेफ्ट टर्न का निर्माण कार्य काराबोह से रिंग रोड तक कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य, खजरी से रिंग रोड तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य पुल पुलिया एवं स्ट्रीट लाईट सहित पैकेज, इंदिरा तिराहा से नागपुर मार्ग, जेल बगीचा मार्ग, गांधी गंज क्षेत्र में कांक्रीट सड़क नरसिंहपुर रोड से अजनिया मार्ग, खजरी से जामुनझिरी मार्ग, मॉडल रोड से मोहरली लहगडुआ मार्ग में आर.सी.सी. नाली निर्माण व स्ट्रीट लाईट कार्य एवं बोदरी नदी पर स्लेब क्लवर्ट निर्माण कार्य, नरसिंहपुर मार्ग से कबाड़िया एवं षष्टी माता मंदिर से पोआमा चौक परासिया मार्ग के पास तक स्ट्रीट लाईट का विद्युतीकरण कार्य पैकेज नगर निगम क्षेत्र मे नाला ट्रेनिंग कार्य धरमटेकड़ी जंक्शन से बोदरी नाला, प्रियदर्शिनी कालोनी से लोनिया करबल, रेल्वे स्टेशन आनंदम टाउनशिप के सामने बोरिया जंक्शन से सोनपुर मार्ग का BT road निर्माण कार्य नरसिंहपुर रोड से चौखड़ा अजनिया BT मार्ग का उन्नयन एवं निर्माण कार्य पीएमएवाय खजरी से काराबोह BT मार्ग निर्माण कार्य एवं 2 स्थानो पर बॉक्स कल्वर्ट सहित महुआटोला से वीआईपी मार्ग तक CC road निर्माण कार्य एवं बोदरी नदी 2 स्थानो पर स्लेब क्लवर्ट निर्माण कार्य कुकड़ा जंक्शन से बायपास मार्ग लहगडुआ तक सड़क चौड़ीकरण कार्य, पुल पुलिया सहित अन्य कार्यों हेतु राशि की मांग की।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें