Home CITY NEWS Chhindwara जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली से ठप्प पड़े कामकाज….

Chhindwara जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली से ठप्प पड़े कामकाज….

मजदूरों के भुगतान सहित, महीनों से लंबित पड़ी है एसटीएफ की जांच

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिला पंचायत सी ई ओ की कार्यप्रणाली से परेशान होकर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार ने जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह को पत्र भेजा है जिसमें जिला पंचायत छिन्दवाडा में समस्त प्रकार के वित्तीय मामले विगत तीन माह से लम्बित होने की शिकायत की गई है।पत्र के अनुसार जिला पंचायत छिन्दवाडा में समस्त प्रकार के वित्तीय मामले विगत तीन से राशि उपलब्ध होने के उपरांत भी लम्बित है। जिससे कि वित्तीय मामले से संबंधित नस्तियों मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिन्दवाडा के चेम्बर में अम्बार लगा कर रख दी गई है किन्तु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिन्दवाडा के व्दारा उन नस्तियां पर स्वीकृति एंव भुगतान की कार्यवाही यथा समय में नही किये जाने से परेशानी का सामना करना पड रहा है, जिससे जिला पंचायत छिन्दवाडा के जिला पंचायत सदस्यों में आकोश व्यापत हो रहा है।

शासन व्दारा प्रदत्त पांचवा वित्त आयोग की राशि माह अप्रैल 2024 में जिला पंचायत छिन्दवाडा में प्राप्त हो चुकी थी किन्तु अनुमोदन उपरांत भी बिलो के भुगतान लम्बित है जिससे कार्यालयीन खर्च, वाहन खर्च, डीजल खर्च, आदि के पूर्ण भुगतान रूके हुये है एंव बेन्डरो व्दारा मुझे लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिन्दवाडा कार्यालय में उपलब्ध नहीं रहते है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आनी वाली जनता एंव जनप्रतिनिधियों में खासा रोष व्याप्त है। मनरेगा परिषद व्दारा जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की मटेरियल भुगतान की राशि शासन स्तर से जारी कर दी गई है जो कि जो कि जिला स्तर पर रोकी गई है जिससे निर्माण कार्यों की गति प्रभावित हो रही है वेंडरो व्दारा लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है।

वहीं सूत्रों की माने तो जिले में दो कर्मचारियों की नियुक्ति के समय प्रस्तुत दस्तावेज़ की जांच stf भोपाल द्वारा की जा रही है जिसके सम्बन्ध में पिछले दो-तीन माह से फाइल जिला पंचायत में पदस्थ बाबू ने दबा कर रखी हैं सीईओ अग्रिम कुमार के संज्ञान में होने के बाद भी आज तक कोई जानकारी भोपाल नहीं भेजी गई ।उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा शीघ्र लेखन मुद्र लेखन के फर्जी प्रमाण पत्र का सहारा लेकर नौकरी की जा रही है एसटीएफ भोपाल ने प्रदेश भर में इस मामले में लोगों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है मगर जिला पंचायत छिंदवाड़ा द्वारा इस मामले में लापरवाही करते हुए एसटीएफ भोपाल को जानकारी नहीं दी जा रही है । और आरोपियों को बचाया जा रहा है।