सांसद ने कि केन्द्रीय राज्यमंत्री से मुलाकात
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली प्रवास के दौरान आवास एवं शहरी विकास मामले के केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र से जुड़े 24 ग्रामों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 138.64 करोड़ एवं छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के अंतर्गत आने वाली नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के लिए 100 करोड़ रूपये की मांग करते हुए पत्र सौंपा।उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के प्रमुख अभियंता के समक्ष छिंदवाड़ा नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 24 ग्रामों के विकास एवं नगर की सुचारू व्यवस्था एवं सुंदरता के लिए सड़क, स्ट्रीट लाईट, कलवर्ट आदि कार्यों को करवाने के लिए 138.46 करोड़ एवं छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के अंतर्गत आने वाली नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के लिए 100 करोड़ रूपये स्वीकृत करने की मांग की गई थी। मंगलवार को दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने आवास एवं शहरी विकास मामले के केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उक्त प्रस्ताव एवं स्वीकृति का कार्य भारत सरकार में आपके विभाग से संबधित है जिसे शीघ्र स्वीकृत करने का कष्ट करें। उन्होंने राज्यमंत्री तोखन साहू को बताया की छिंदवाड़ा नगर की बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ ही नगर निगम की स्थापना के समय सम्मिलित किये गये 24 गांवों के विकास एवं नगर की सुचारू व्यवस्था एवं सुंदरता को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त निर्माण कार्यों की अति आवश्यकता है। उन्होंने बताया की जब से नगर निगम में इन 24 गांवों को सम्मिलित किया गया है जब से लेकर अभी तक फंड के अभाव में उक्त गांवों का समुचित विकास नहीं हो पाया है।
इसी तरह छिदवाड़ा और पांढुर्णा के अंतर्गत आने वाली नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में भी फंड के अभाव में कई विकास कार्य या तो हुए ही नहीं है या अधूरे पड़े हुए है। सांसद बंटी विवेक साहू ने राज्यमंत्री तोखन साहू को बताया कि नगर निगम छिंदवाड़ा और नगर पालिकाओं व नगर परिषदों में उक्त राशि स्वीकृत होने पर लोगों द्वारा लम्बे समय से की जा रही विकास कार्यों की मांग पूरी हो सकेगी। राज्यमंत्री तोखन साहू ने सांसद बंटी विवेक साहू को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही उक्त निर्माण कार्यो को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही राशि स्वीकृत करने का प्रयास करेंगे।