Home CITY NEWS मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह ,उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के बॉयज और गर्ल्स...

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह ,उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के बॉयज और गर्ल्स NCC कैडेट्स ने परेड में मारी बाजी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।आज दिनांक 1 नवंबर 2024 को छिंदवाड़ा जिले में मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस का समारोह मनाया गया। पुलिस ग्राउंड में सलामी मार्च , झंडा रोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रमुख अतिथि के रूप में क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू, शीलेंद्र सिंह “जिला कलेक्टर” एवं एस पी मनीष खत्री,सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार,महापौर विक्रम अहाके आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।     

समारोह में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न समाजसेवी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों , स्काउट व NSS के युवाओं के साथ NCC के अधिकारियों और कैडेट्स ने पूरे जोशो खरोश से हिस्सा लिया l

पुलिस ग्राउंड में सम्पन्न समारोह में भोपाल आकाशवाणी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम व मुख्यमंत्री जी के संदेश का अनुश्रवण भी किया गया lइस अवसर पर अपने संबोधन में युवा ऊर्जावान सांसद विवेक साहू ने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक प्रदेश का अंश है और सभी के अपने अपने क्षेत्र में किए गए साकारात्मक कार्य प्रदेश की उन्नति में परणित होते हैं l इसी लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मार्गदर्शन में हम सभी का संकल्प है सब का साथ सब का विकास l उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा तेजी से विकसित हो रहा है , युवाओं के उत्साह , ऊर्जा और कर्मठ प्रयासों से यह सुनिश्चित है कि भविष्य स्वर्णिम है l ऐसे में यह भी नितांत आवश्यक है कि विकास सुनियोजित हो इसके लिए वृहद कार्ययोजना पर काम जारी है जिसके सफल परिणाम शीघ्र फलित होंगे l

स्थापना दिवस परेड में एक्सीलेंस स्कूल छिंदवाड़ा के एन.सी.सी. जूनियर बॉयज और जूनियर गर्ल्स ने प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया । इस उपलब्धि पर डीईओ श्री जी.एस. बघेल एवं प्राचार्य अवधूत काले जी ने एनसीसी ऑफिसर राकेश चतुर्वेदी और डीआई एवं पीआई स्टॉफ के साथ कैडेट्स को बधाई दी।कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के NCC प्रभारी श्री राकेश चतुर्वेदी और NCC कैडेट्स के विशेष योगदान को सभी ने मुक्त कंठ से सराहा l

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें