सतपुडा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा –जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के आदेश पर आज जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के अमले ने छिंदवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए पार्किंग के लिए 54 तलघरों की 102 दुकानों को सील कर दिया।
अवैध रूप से चलने वाले बेसमेंट को लेकर निगम द्वारा कार्रवाई की बात की जा रही थी। जिसको लेकर कुछ दिन पहले निगम द्वारा बेसमेंट संचालकों को 3 दिन का अल्टीमेटम भी दिया था। अल्टीमेटम की अवधि समाप्त होने के बाद बुधवार सुबह से ही निगम के अमले के साथ भारी पुलिस बल की उपस्थिति में तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई। इन टीमों के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू भी की गई। जब टीम शहर के गांधी गंज क्षेत्र में पहुंची तो वहां पर विरोध के स्वर उठने लगे। इस बीच निगम के महापौर विक्रम आहके अपनी ही सरकार के खिलाफ निगम अध्यक्ष सोनू मांगो, भाजपा पार्षद सहित पीड़ित एवम कार्यकर्ता भी धरने पर बैठकर बेसमेंट पर होने वाली कार्रवाई का विरोध करने लगे हैं। लगातार हो रहे विरोध के बाद भी प्रशासन और निगम के अधिकारियों ने किसी की भी एक न सुनी और देर शाम तक कार्रवाई शहर भर में चलती रही। वही इस मामले में कलेक्टर सिंह ने साफ कर दिया की यह कार्रवाई किसी भी सूरत में रुकेगी नही। निगम की यह कार्रवाई आने वाले कुछ दिनों तक निगम द्वारा की जाती रहेगी।
रसूखदारों पर गिरी गाज तो एक हुए नेता
आज की निगम की ताबड़तोड़ कर्यवाही से सकते में आए दोनों दलों के नेता जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्यवाही के विरुद्ध धरने पर बैठ गए और चल रही बेसमेंट सीलिंग की कार्यवाही को रोकने की मांग करने लगे मगर टीम ने अपनी कार्यवाही जारी रखते हुए 100 दुकानों को सील कर दिया ।

शहर में अलग-अलग स्थान पर दिनभर चली इस कार्यवाही ने कई चर्चाओं को जन्म दिया कुछ लगों का कहना था कि हम गरीबों की दुकान हट रही थी तब कोई धरने पर बैठा नहीं, वहीं कुछ लोग कहते नजर आए कि निगम अमले द्वारा चेहरा देख कर कार्यवाही की जा रही है आनंद हॉस्पिटल द्वारा तो पूरी छत पर कब्जा किया गया है रोड पर बड़ा जनरेटर सिस्टम लगाया गया है। परासिया रोड के आरोग्य हॉस्पिटल के बेसमेंट पर लैब चल रही हैं। सुशीला मेमोरियल अस्पताल बेसमेंट पर भी लैब चल रही हैं। कुछ बेशमेंट को तो बाकायदा बेच दिया है तो कुछ में गोदाम बना दिया है वहीं कुछ लोगों द्वारा इस कार्यवाही की काफी तारीफ भी की गई उम्मीद है की जिला प्रशासन और नगर निगम छिंदवाड़ा शहर की सड़कों को पार्किंग मुक्त बनाने में सफल होगा।