सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा छिंदवाड़ा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में बैंक के प्रथम प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड, श्री सुनील कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में बैंक अध्यक्ष श्री आर.सी. बेहेरा, महाप्रबंधक गण , प्रधान कार्यालय के विभाग प्रमुख, समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा के सभी स्टाफ़ उपस्थित थे।यह प्रशिक्षण केंद्र बैंक कर्मचारियों के ज्ञान और कौशल संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो सतत व्यावसायिक विकास में सहायक होगा। इस पहल से बैंक की सेवा गुणवत्ता में सुधार होगा एवं ग्राहकों को बेहतर तथा त्वरित सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी।
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश के 39 जिलों में अपनी सेवा दे रहा है, जिसका प्रधान कार्यालय इंदौर में स्थित है । बैंक द्वारा अपने सेवायुक्तों को अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने हेतु एक अच्छी पहल करते हुए बैंक का प्रशिक्षण केन्द्र क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा परिसर के प्रथम तल पर तैयार किया गया है । प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में यह बैंक की अलग वर्टिकल है, जहां अपने कार्मिकों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जावेगा । प्रशिक्षण केन्द्र में 45 प्रशिक्षुओं द्वारा एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकेगा । प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु बैंक द्वारा दो प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है ।