Home CITY NEWS आखिर कब और कैसे होगी तामिया ग्राम पंचायत में ग्राम सभा

आखिर कब और कैसे होगी तामिया ग्राम पंचायत में ग्राम सभा

तामिया ग्राम पंचायत में हंगामे के बाद दूसरी बार स्थगित हो गई ग्राम सभा*

*आगामी ग्राम सभा में समस्त जानकारी नही मिली तो सभी पंच देंगे सामूहिक ईस्तीफा*

सतपुड़ा एक्सप्रेस तामिया, 2 अक्टूबर, 5 अक्टूबर को स्थगित हुई ग्राम सभा एक बार फिर स्थगित हो गई। ग्राम सभा में जनपद के नोडल अधिकारी, उपयंत्री, पटवारी राशन दुकान के सेल्समैन वनरक्षक अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की अनुपस्थिति रही ऐसे में फिर ग्राम सभा स्थगित हो गई अब आगामी 16 अक्टूबर को होगी। बैठक में स्थायी सचिव के अभाव का मुद्दा छा‌या रहा। बीते दिनों गांधी जयंती के मौके पर ग्राम सभा स्थगित हुई थी। मिलाप तामिया में गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। उस समय भी सरपंच बिसनिया अनिल भारती, उपसरपंच बलू सोनी, सचिव भुवनलाल देशमुख, सहायक सचिव दिनेश साहू की मौजूदगी में ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यो ने विगत ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव पर हुई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति जाननी चाही लेकिन कई कार्य अपूर्ण, प्रगतिरत या शेष होने की स्थिति में ग्राम सभा में पूर्ण जानकारी के अभाव में ग्राम सभा स्थगित कर दी गई।इसके बाद आगामी ग्राम सभा को पूर्ण जानकारी के साथ 5 अक्टूबर शनिवार को रखी गई लेकिन ग्राम सभा की बैठक में कोरम पूरा नही हुआ वही गणपूर्ति के बाद बैठक में नाराजगी का दौर भी चला। ग्राम सभा की बैठक में कई वार्ड सदस्य पंचों ने भी कोई जानकारी नहीं देने बैठक नहीं करने को लेकर नाराजगी जताई वहीं बैठक में सारांश साहू नीलेश डेहरिया ने निर्माण कार्यों के भुगतान की जानकारी नहीं देने को लेकर हंगामा किया वही ग्राम पंचायत तामिया बिगट एक साल में करोड़ों रुपयों का घोटाला किया गया अन्य सामग्री के नाम से कई लाखो रुपए भी निकाल लिए गए ,प्रबुद्ध नागरिक अनिल साहू ने कहा कि स्थाई सचिव की नियुक्ति अति आवश्यक हि शासन के निर्धारित बिंदुवार एजेंडे को लेकर कोई नोडल अधिकारी नही था।

ग्राम सभा में तकनीकी जानकारी देने के लिए उपयंत्री और जनपद के नोडल अधिकारियों की अनुपस्थिति गंभीर विषय है इसकी शिकायत करेंगे। शानिवार की बैठक में प्रभारी सचिव भुवनलाल देशमुख किसी परिजन के अस्वस्थ होने के कारण अनुपस्थित रहे समस्त जानकारी को लेकर सहायक सचिव दिनेश साहू ने कार्योको लेकर जानकारी दी। कई सदस्य जानकारी के दस्तावेज दिखाने के लिए अड़े रहे। कई बार विवाद की स्थिति बनी। सभी पगों ने जिला प्रशासन को शिकायत करने की बात कही। बैठक में व्यापारी राजा गुप्ता ने कहा कि जनपद सीईओ की लापरवाही से कोई भी नोडल अधिकारी उपयंत्री अन्य ग्राम सभा मे नही पहुंचा। ग्राम सभा को मजाक बना कर रखा गया बैठक में नवरात्री में बिजली पानी सड़क आवारा मवेशी कचरा जैसे जनहित के मुद्दे किसी ने नही उठाया। बैठक निर्माण कार्य के मुद्दे ही छाए रहे।