Home CITY NEWS छिंदवाड़ा महिला पुलिस बल ने शहर में निकाली बाइक रैली..

छिंदवाड़ा महिला पुलिस बल ने शहर में निकाली बाइक रैली..

माहिलाओं/बालिकाओं को दिया सुरक्षा/ सहयोग का.. संदेश

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिंह द्वारा पुलिस मुख्यालय तथा म.प्र. शासन के दिशा निर्देशन में छिंदवाड़ा जिले में विकसित व सुरक्षित समाज का निर्माण महिला एवं पुरुषों की समान सहभागिता से किया जा सकता है महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए लड़कों एवं पुरुषों को न केवल महिला अपराधों के प्रति जागरूक किया जाए, बल्कि उन्हें संवेदनशीलता बनाया जाकर पूर्वाग्रह से मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित किया जाए पुरुषों को भी जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता क्रम में अभियान मैं हूं अभिमन्यु.. चलाया जा रहा है, साथ ही भावी त्यौहारो दुर्गा प्रतिमा उत्सव (नवरात्रि), गरबा उत्सव, विजयदशमी (दशहरा पर्व), दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन ड़यूटी व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए छिंदवाडा महिला पुलिस बल द्वारा बाइक रैली आमजनों में विश्वास व सुरक्षा/सहयोग का भाव के उदेश्य से पुलिस लाईन से प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर, फवारा चौक, ई एल सी चौक, कलेक्टे्ड, सत्कार तिराहा,परासिया नाका, खजरी चौराहा, मेडीकल कॉलेज, पुलिस लाईन व अन्य स्थानों का महिला पुलिस बाइक रैली द्वारा सघन भ्रमण किया गया ।