कलेक्टर द्वारा शासकीय सेवा के दौरान मृत कर्मियों के आश्रित सदस्यों को प्रदाय किये गये अनुकंपा नियुक्ति आदेश
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा :राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 188 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, जमीन का सीमांकन करने, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने, फौती नामांतरण दर्ज करने, विद्युत प्रदाय करने तथा विद्युत पोल लगाने, आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।
कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पिपरिया निवासी दीपक शर्मा ने राशन कार्ड गुम हो जाने पर राशन कार्ड बनाने, ग्राम डुंगरिया निवासी मोहित यादव ने पिता के देहांत हो जाने के बाद संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि दिलाने, ग्राम माचागोरा निवासी मोतीराम वर्मा ने पुत्री का आधार कार्ड बनाने, ग्राम पनारा निवासी श्रीमती पूजा यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पालामऊ निवासी रमाकान्त ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम पंचायत पालादौन के मुकेश कहार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम सुखारीकला निवासी श्रीमती कविता अहरवार ने लाडली बहना योजना में नाम जोड़ने, ग्राम सिहोरामाल निवासी गजनलाल साहू ने आवास दिलाने, ग्राम जूनापानी निवासी ग्रामीणों ने बिजली वोल्टेज की समस्या का निराकरण करने, अमरवाड़ा निवासी रामकुमार डेहरिया ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम ढिमराढाना निवासी मुकेश उसरेठे ने बिजली बिल ज्यादा आने पर उसमें सुधार कराने, ग्राम रोहनाकला निवासी तेजा सिंह डेहरिया ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने, ग्राम रामगड़ी निवासी ज्वाला परधान ने जमीन पर किये अवैध कब्जे को हटाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, एस.डी.एम सुधीर जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा शासकीय सेवा के दौरान मृत कर्मियों के आश्रित सदस्यों को प्रदाय किये गये अनुकंपा नियुक्ति आदेश
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दिवंगत कर्मचारियों के 6 आश्रित सदस्यों को सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदाय किये गये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिला कार्यालय छिन्दवाड़ा के अधीन शासकीय सेवा के दौरान मृत कर्मियों के आश्रित सदस्यों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का परीक्षण कर शासन के निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार जिले के कार्यालयों/संस्थाओं में सहायक ग्रेड-3 (तृतीय श्रेणी) के रिक्त पद पर मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधरण) प्राधिकार से प्रकाशित वित्त विभाग के 20 जुलाई 2017 के ज्ञाप में वर्णित सातवे वेतनमान रूपये (19500-62000) का न्यूनतम वेतनमान 19500/- एवं शासन द्वारा देय अन्य भत्तों में आगामी आदेश पर्यन्त 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अभिनव साहू माता स्व.श्रीमती राजकुमारी साहू को प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अमरवाड़ा में सहायक ग्रेड-3, गौरव धामनकर पिता स्व. दिलीप धामनकर को प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिछुआ में सहायक ग्रेड-3, अभिषेक डेहरिया पिता स्व.मोहबे डेहरिया को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय तामिया में सहायक ग्रेड-3, राहुल मोहबे पिता स्व.रामदास मोहबे को अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण उप संभाग छिन्दवाड़ा में सहायक ग्रेड-3, आशीष उइके पिता स्व. काशीराम उइके को प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अमरवाड़ा में सहायक ग्रेड-3 तथा यशवंत कुमार खुशराम पिता स्व.झामलाल खुशराम को प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिछुआ में सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति आदेश प्रदाय किये गये।