Home STATE Tourism:सतपुड़ा के सौंदर्य को निहारना हुआ आसान…

Tourism:सतपुड़ा के सौंदर्य को निहारना हुआ आसान…

चार पर्यटन ग्रामों में अक्टूबर माह में शुरू होंगे नए होम स्टे चिमटीपुर, काजरा, चोपना और धूसावानी में ठहर सकेंगे पर्यटक

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / सतपुड़ा के सौंदर्य को करीब से देखने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। छिंदवाड़ा जिले के चार और पर्यटन ग्रामों में अक्टूबर माह में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल पर बने होम स्टे पर्यटकों के लिए खोले जा रहे हैं। अब तक इन गांवों में रूकने की कोई व्यवस्था नहीं थी, इसके चलते पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ता था, लेकिन होम स्टे खुल जाने से यहां पर्यटक अधिक से अधिक दिन रूककर सतपुड़ा की सुंदर वादियों में समय गुजार सकेंगे।

जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पर्यटन को बढ़ावा देने की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब पातालकोट के गांव चिमटीपुर, तामिया के पास धूसावानी और सीताडोंगरी के पास चोपना और लहगडुआ के पास काजरा गांव में होम स्टे पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। बीते रोज पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी ने इन पर्यटन ग्रामों का दौरा करके होम स्टे में पर्यटकों को दी जाने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया।

इन ग्रामों के होम स्टे अक्टूबर माह में पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगे, जिसका फायदा पर्यटक दीपावली के बाद छुट्टियों व न्यू ईयर के सीजन में उठा सकेंगे। पर्यटक प्रबंधक श्री लालवानी ने बताया कि सभी होम स्टे में पर्यटकों के लिए बहुत ही किफायती पैकेज उपलब्ध है, यहां पर्यटकों के लिए खान-पान, सफाई व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यहां खुलेंगे होम स्टे – पर्यटन ग्राम चिमटीपुर: चिमटीपुर में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने सहयोगी संस्था परार्थ समिति के माध्यम से पांच होम स्टे बनवाएं हैं, इसमें तीन होम स्टे अक्टूबर माह में पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगे। चिमटीपुर पातालकोट का बेहद खूबसूरत गांव है, यहां बने एक होम स्टे की विंडो से पहाड़ी पर बना वन विभाग रेस्ट हाउस दिखाई देता है।

पर्यटन ग्राम धूसावानी: तामिया- जुन्नारदेव रोड पर तामिया से करीब पांच किलोमीटर दूर धूसावानी पर्यटन ग्राम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने सहयोगी संस्था सतपुड़ा सेल्फ रिलायंट के साथ पांच होम स्टे बनवाए हैं, इसमें से तीन होम स्टे अक्टूबर माह में पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। ग्रामीणों का दावा है कि इस गांव के एक होम स्टे से चौरागढ़ महादेव का मंदिरदिखाई देता है।

पर्यटन ग्राम काजरा- मंधान डेम के बैक वॉटर के टापू पर बसे काजरा गांव में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के साथ छह होम स्टे बनवाए हैं, जिसमें एक तो शुरू हो चुका है और दो होम स्टे अक्टूबर माह में प्रारंभ हो जाएंगे। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर काजरा ग्राम छिंदवाड़ा-तामिया रोड पर लहगडुआ गांव से तीन किलोमीटर अंदर स्थित है।पर्यटन ग्राम चोपना- छिंदवाड़ा-भोपाल रोड पर सीताडोंगरी से तीन किलोमीटर अंदर पर्यटन ग्राम चोपना में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने विलेज वे संस्था के साथ मिलकर होम स्टे बनवाए है। देनवा नदी के तटों और सतपुड़ा के मनमोह लेने वाले जंगलों के बीच बसे पर्यटन ग्राम चोपना में भी अक्टूबर माह में होम स्टे पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगे।