कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने दिखाई रथ को झंडी
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – मंगलवार को भोपाल से बाल कैंसर जागरूकता रथ के साथ रैली का छिंदवाड़ा आगमन हुआ। जिसका शुभारंभ छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक समाज सेवी दीपक राज जैन के हस्ते कलेक्टर कार्यालय किया गया।इस अवसर पर एक साहसी कैंसर सर्वाइवर ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, समाज सेवी दीपक राज जैन को स्वर्ण रिबन लगाकर उनका अभिनंदन किया। जो बाल कैंसर जागरूकता के प्रतीक के रूप में काम करता है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने इस नेक काम में अपना समर्थन जताते हुए CanKids और कैंसर सर्वाइवर्स के प्रयासों की सराहना की।CanKids…KidsCan एक राष्ट्रीय एनजीओ है, जो बाल कैंसर रोगियों और उनके परिवारों को व्यापक समर्थन प्रदान करता है।
यह संगठन देशभर के 141 कैंसर केंद्रों में बाल कैंसर से जुड़े उपचार, सहायता, और देखभाल की सुविधा प्रदान करता है। CanKids का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने, उपचार तक पहुंच आसान बनाने, और कैंसर से पीड़ित बच्चों को एक बेहतर जीवन देने के लिए हरसंभव मदद करना है।इस अवसर पर एडीएम के. सी. बोपचे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, के.एन. शास्त्री, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार भी उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से छिंदवाड़ा में इस मुहिम को और भी मजबूती मिली।
कैंसर सर्वाइवर्स द्वारा कलेक्टर कार्यालय एवं जिला चिकित्सालय में एक सशक्त नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें बाल कैंसर की शुरुआती पहचान और देखभाल के महत्व पर जोर दिया गया। इस आयोजन के दौरान 12 सौ पर्चे वितरित किए गए, जिससे स्थानीय समुदाय को इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूक किया गया और उन्हें बाल कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।रैली को सफल बनाने में समाज सेवी दीपक राज जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। रैली के बाद भोपाल एवं मुंबई से छिंदवाड़ा पधारे सभी केंसर विजेताओं का सत्कार ग्रुप के संजीव जैन, श्रेय सिंघई, आशय सिंघई से सत्कार इंटरनेशनल में अभिनंदन कर उनके सम्मान में स्नेह भोज देकर शुभकामनाएं दी। बाल कैंसर का इलाज संभव है। सहायता के लिए मध्य प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 8370001226 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन्होने जीती केंसर से जंग -*रैली प्रमुख विकास यादव ने बताया की हमारे ग्रुप के ये सक्रिय सदस्य हैं जिन्होंने केंसर से जंग जीतकर लोगों जाग्रत कर रहें हैं जिनमे सहभागी कैंसर सर्वाइवर्स और सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने केंसर से जंग जीत ली है विकाश यादव रेटिनोब्लास्टोमा सर्वाइवर, ऑपरेशन मैनेजर (वेस्ट) और लीड, किड्सकैन कनेक्ट सर्वाइवर्स ग्रुप , साहित्य शर्मा लिंफोमा सर्वाइवर, आबिद शेख सीएमएलरक्त कैंसर, काजल गुप्ता सीएमएल-अप ब्लड कैंसर, सना शेख प्री बी ऑल, कृष्णा पांडे रक्त कैंसर, गौरी चौधरी लिंफोमा सर्वाइवर, शुभम् जगदीश माली बी-ऑल रक्त कैंसर, कुलदीप जायसवार ब्रैकेट्स लिंफोमा, मेघा गनविर ऑस्टियोसारकोमा अनुष्का नंदगांवकर रक्त कैंसर (BALL), श्रीपाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता इंदौर, प्रिया कुंडू सामाजिक कार्यकर्ता, भोपाल CanKids…KidsCan संगठन कैंसर से पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों की हर संभव सहायता कर उन्हें एक बेहतर जीवन देने का प्रयास कर रहा है।