Home CITY NEWS कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा

कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा

अधिकारियों और ठेकेदारों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की क्षेत्रवार विस्तृत समीक्षा कीगई।लंबित कार्यों की समीक्षा- बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने लंबित कार्यों की समीक्षा की ।

चौरई विकासखंड में सहायक यंत्री की कार्यप्रणाली पर कलेक्टर श्री सिंह ने असंतोष व्यक्त किया। इसके अलावा अमरवाड़ा विकासखंड में कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए कामाख्या इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश दिया। इसके साथ ही सहायक यंत्री अमरवाड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने जामई सहायक यंत्री से भी स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए ताकि परियोजनाओं की धीमी गति के कारणों की सही जानकारी प्राप्त की जा सके और संबंधित अधिकारियों को उत्तरदायी ठहराया जा सके।

कलेक्टर श्री सिंह ने जामई विकासखंड के भोराखापा क्षेत्र में एक वर्ष से लंबित परियोजनाओं की अल्प प्रगति पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस संबंध में संबंधित सब-इंजीनियर को निलंबित करने के निर्देश जारी किए ताकि अन्य क्षेत्रों में भी कार्यों में लापरवाही से बचा जा सके और तेजी से कार्यों का निष्पादन हो सके।समय पर कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश- कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के दौरान सभी ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों के निष्पादन में आ रही बाधाओं का त्वरित निराकरण करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे हों। बैठक के अंत में कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों को समय पर पूर्ण करना प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, ठेकेदार और इंजीनियर उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में किसी भी कार्य में देरी होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा सके।