Home CITY NEWS क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खदान एवं सहायक आयुक्त भविष्य निधि छिन्दवाड़ा को सौंपा...

क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खदान एवं सहायक आयुक्त भविष्य निधि छिन्दवाड़ा को सौंपा ज्ञापन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।भारतीय मजदूर संघ केन्द्र के द्वारा किये गये देश व्यापी धरना प्रदर्शन के अन्तर्गत आज दिनांक 19/09/2024 को जिला समिति भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन क्रमशः क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खदान भविष्य निधि संगठन छिन्दवाड़ा तथा सहायक आयुक्त भविष्य निधि छिन्दवाड़ा को ज्ञापन सौंपा गया ।

क्षेत्रीय भविष्य निधि कोयला कार्यालय में आयुक्त के प्रतिनिधि के द्वारा तथा सहायक आयुक्त कार्यालय भविष्य निधि मधुबन कॉलोनी छिन्दवाड़ा के द्वारा स्वयं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राप्त किया गया और उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया गया कि आपका ज्ञापन उचित माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित करने हेतु भेजा जायेगा। इस ज्ञापन में ई.पी.एफ.1995 के अन्तर्गत वर्ष 2014 से जारी न्यूनतम पेंशन 1000 रूपये को बढ़ाकर 5000 रूपये तथा पेंशन राशि पर मंहगाई राहत को जोड़ते हुये न्यूनतम पुनरीक्षित पेंशन का भुगतान किया जावे तथा सभी पेंशन धारियांें को आयुष्मान भारत के अन्तर्गत शामिल करने की मांग की गयी है।

ज्ञापन सौंपते समय अर्जुन भारती जिला मंत्री , संजय बाबरिया संयुक्त महामंत्री ,भारतीय कोयला खान पेंच कन्हान ,जिला उपाध्यक्ष श्री निरंजन सिंह राजपूत ,तालुकदार सिंह ,राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव रमेश शर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष दिनेश डेहरिया ,भारतीय विद्युत मीटर वाचक संघ के अध्यक्ष उमेश दुबे ,अंबर साहू महामंत्री ,निर्मल नागवंशी अध्यक्ष ,भारतीय प्राइवेट चालक परिचालक संघ ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश श्रीवास्तव ,रोहित वर्मा संगठन मंत्री पेंच कन्हान तथा श्रीमति सिन्धु सिंह ,श्रीमति राजेश्वरी सोनी उपस्थित रही । श्री आशीष यादव के द्वारा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन किया गया। जिसमें पेंच कन्हान से आये हुये समस्त कार्यकर्ता /पदाधिकारी तथा जिला समिति के पदाधिकारी तथा भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी महानुभव का आभार व्यक्त किया गया ।