अमरवाड़ा इकाई ने मनाया बलराम जन्मोत्सव
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा :भारतीय किसान संघ अमरवाड़ा द्वारा बलराम जन्मोत्सव मनाया गया एवं विभिन्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा को ज्ञापन सोपा गया जिसमें मध्य प्रदेश सोयाबीन उत्पादक राज्य है लागत के अनुपात में सोयाबीन का समर्थन मूल्य बहुत कम है. इसे कम से कम रु. 6000/- प्रति क्विंटल किया जाये। घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित की जाए।
कृषि उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए।देश की आत्मा कृषि का बजट अलग से बनाया जाए।केन्द्र सरकार बलराम जयंती को किसान दिवस घोषित करे।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान हितैषी बने, इस हेतु नीति परिवर्तन के लिए केन्द्रीय स्तर की उच्च कमेटी माननीय कृषि मंत्री की अध्यक्ष में गठित हो. जिसमें भारतीय किसान संघ की भागीदारी रहे कमेटी अपनी रिपोर्ट आगामी खरीफ फसल के समय लागू करवायें।
किसानों की अतिवृष्टि से हुई फसल खराब का मुआवजा दिया जाए बम्होरी जलाशय जो पेयजल हेतु स्वीकृत है उसे किसान के खेत तक नहर के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए मंडी में किसान की फसल की खरीदी निरंतर की जाए माचागोरा का पानी अमरवाड़ा क्षेत्र में पहुंचाया जाए जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर सके देश में कृषि फसल उत्पादन एवं आवश्यकता के आंकड़ों के आधार पर किसान हित में आयात निर्यात नीति तय की जाए सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के किसान ओर संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे