Home CITY NEWS निमोटी स्थित नागदेव मंदिर में हुए अतिक्रमण को हटाया

निमोटी स्थित नागदेव मंदिर में हुए अतिक्रमण को हटाया

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम निमोटी स्थित नागदेव मंदिर में हुए अतिक्रमण को हटाया गया। नागदेव मंदिर के आस-पास की भूमि खसरा नंबर-263 रकबा 7.174 हेक्टेयर में से 2 हेक्टेयर तथा खसरा नंबर- 251/1 रकबा 27.171 में से 1.172 हेक्टेयर कुल रकबा 3.270 में लगभग 84 अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था। एसडीएम जुन्नारदेव के नेतृत्व में गत दिवस तहसीलदार, नायब तहसीलदार की टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया। कार्यवाही में 50 की संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम, 30 पटवारी, 40 कोटवार एवं ग्राम पंचायत की टीम द्वारा संयुक्त रूप से लगभग 11 घंटों की मशक्कत के बाद अतिक्रमण हटाया गया ।

तहसीलदार जुन्नारदेव ने बताया कि अतिक्रमित की गई भूमि का बाजार मूल्य 3 करोड़ 59 लाख 70 हजार रुपए है। उल्लेखनीय है कि कुल 29 लोगों को ग्रामोदय योजना के अंतर्गत ग्राम निमोटी में खसरा नंबर-262 में 15×30 के पट्टे प्राप्त हुए थे, परंतु यह लोग अवैध रूप से पट्टे की जगह में ना रहकर मंदिर के पास खसरा नंबर-263 तथा 251 में अवैध दुकान और कच्चा मकान बना कर रह रहे थे।