Home CITY NEWS अनुपयोगी बॉटलों से बनाया “आई लव दमुआ” सेल्फी पॉइंट

अनुपयोगी बॉटलों से बनाया “आई लव दमुआ” सेल्फी पॉइंट

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सीएमओ दमुआ सुश्री पूजा बुनकर के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद दमुआ वेस्ट टू यूज/3-आर के अंतर्गत बोतल संग्रहण यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के अनेक क्षेत्रों में जाकर घरों से एवं दुकानों से खाली बोतलों का संग्रहण किया गया तथा इन्हें लाकर वार्ड नंबर 17 एमआरएफ सेंटर पर खाली करके बोतलों से आकृतियां तैयार की गई । इन बोतलों के अंदर पौधे लगाए गए एवं कुछ बोतलों से सेल्फी पॉइंट “आई लव दमुआ” के रूप मे बनाया गया जिसे ट्रेचिंग ग्राउंड के पास लगाकर इसको आकर्षण का केंद्र बनाया गया। इस एक दिवसीय बोतल संग्रहण यात्रा के दौरान लगभग 600 नग बोतलों का संग्रहण किया गया था, इसमें से कुछ का विक्रय भी किया गया जो उपयोगी नहीं थी, उन्हें निकाय के माध्यम से अनुबंधित संस्था वारशी स्क्रैप मरचेंट को बेचकर प्राप्त राशि को नगर पालिका कोष में जमा किया गया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें