Home CITY NEWS DPS छिंदवाड़ा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का हुआ आयोजन

DPS छिंदवाड़ा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का हुआ आयोजन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री प्रेमपालसिंह ठाकुर के निर्देशन में देहली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष न्यायाधीश पॉक्सो न्यायालय छिंदवाड़ा तृप्ति पाण्डेय द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्रीमती पाण्डेय द्वारा लैंगिक अपराधों से बचाव के तरीके के बारे में भी विद्यार्थियों को समझाईश दी गई। इसके अतिरिक्त विद्यालय के कर्मचारी स्टॉफ को भी लैंगिक अपराधों से बालकों का बचाव किस प्रकार से किया जा सकता है एवं किस प्रकार की सावधानी रखी जानी चाहिए इस विषय पर भी व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य हबिब खान, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।