Home CITY NEWS छिंदवाड़ा ननि. मेयर इन काउंसलिंग की बैठक सम्पन्न

छिंदवाड़ा ननि. मेयर इन काउंसलिंग की बैठक सम्पन्न

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

नवनियुक्त सदस्यों ने जाना शाखा प्रमुखों का परिचय

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर निगम सभाकक्ष में मंलवार को नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसलिंग की परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नगर निगम के सभी शाखा प्रमुखों ने नव नियुक्त सलाहकारो को अपना एवं किए जाने वाले कार्यों का परिचय दिया। इसके उपरांत विगत दिनों छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर बिंदुवार चर्चा हुई । जिसमे अधिकतम कार्य पूर्ण होना पाए गए एवं शेष कार्य प्रारंभ होकर प्रक्रियाधीन होना पाया गया। बैठक में शहर के समग्र विकास के रोड मैप पर भी चर्चा की गई। बैठक में महापौर विक्रम अहके द्वारा सभी सलाहकार सदस्यों को अपने कार्यकाल के लिए शुभकमाएं दी गई। बैठक में निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय, उपायुक्त कमलेश निरगुडकर, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित नव नियुक्त सलाहकार एवं सभी शाखा प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

*महापौर ने किया जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा का औचक निरीक्षण

लंबित प्रमाण पत्रों की संख्या देखकर महापौर ने व्यक्त की नाराजगी

छिंदवाड़ा। नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने मंगलवार को जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि पूर्व दिनों में वेबसाइट के बंद होने से 500 से अधिक जन्म एवं मृत्यु पंजीयन के प्रमाण पत्र लंबित हो गए थे, जिस पर महापौर विक्रम अहके ने नाराजगी जताई इसके साथ ही महापौर ने तत्काल व्यवस्था बनाते हुए एक सप्ताह के भीतर लंबित आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें