Home CITY NEWS गौरव दिवस:सारेगामा और इंडियाज गॉट टैलेंट फेम गायिका इशिता विश्वकर्मा ने दी...

गौरव दिवस:सारेगामा और इंडियाज गॉट टैलेंट फेम गायिका इशिता विश्वकर्मा ने दी प्रस्तुति

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा प्रति वर्ष 5 सितंबर को नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया जाता है। विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी गौरव दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए आकर्षक आयोजन किए गए। इस वर्ष सारेगामा और इंडियाज गॉट टैलेंट फेम प्रसिद्ध गायिका इशिता विश्वकर्मा अपने नग्मो की प्रस्तुति दी। महापौर विक्रम अहके ने बताया कि शाम 7 बजे से प्रारंभ होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यक्रम देश की सेवा करते हुए शहीद हुए परिवारों के सदस्यों एवं राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षको का का सम्मान भी किया गया।गौरव दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता को पुरुस्कार दिए गए।नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने नगर गौरव के समारोह में सभी नगरवासियों आभार जताया।

नगर पालिक छिंदवाड़ा के नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में गुरुवार को प्रातः महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने प्रतिमा स्थल पर सफाई भी की। माल्यापर्ण का आरंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा से हुआ। इसके बाद क्रमशः बाबू जगजीवन राम, शहीद स्मारक, छत्रपति शिवाजी, महात्मा गांधी, मेजर अमित ठेंगे, रानी दुर्गावती एवं सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमाओं पर पुष्प एवं मल्यापर्ण किया गया। इसके उपरांत महापौर विक्रम अहके ने तीज के अवसर पर विसर्जन कुंड की तैयारियों का भी निरीक्षण करते हुए इसकी सफाई शीघ्र कराने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर विक्रम अहके, भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, पार्षदगण राहुल उइके, संजीव यादव, भूरा भावरकर वरिष्ठ नेता विजय झांझरी, जगेंद्र अल्डक, राकेश माइकल पहाड़े, मनोज सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें