Home CITY NEWS छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न

छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सभी पदों में सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारी

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा: गुरुवार को छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के चुनाव में सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष आरएस वर्मा ने निर्वाचन की घोषणा के बाद प्रमाण पत्र वितरित किए।

प्रेस एसोसिएशन के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि नियमानुसार पाँच पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई

प्रेस एसोसिएशन के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि नियमानुसार पाँच पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सहसचिव के लिए एक- एक नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे । लेकिन सचिव पद के लिए दो नामांकन प्राप्त हुए थे संगठन के सदस्यों की सर्वसम्मति के बाद सचिव पद के एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लेकर सर्वसम्मति से निर्वाचन की सहमति दी।

छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र राय( कंटेंट एडिटर ईटीवी भारत), सचिव के लिए अविनाश सिंह बैस( न्यूज़ 24,जिला ब्यूरो चीफ) कोषाध्यक्ष के लिए आनंद सूर्यवंशी( सतपुड़ा एक्सप्रेस,भारत 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो)

उपाध्यक्ष के लिए मुकेश तिवारी( जिला ब्यूरो विस्तार न्यूज़) और सहसचिव के लिए अनंत श्रीवास्तव( ईएमएस जबलपुर एक्सप्रेस) निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

सभी पदाधिकारियों ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी संगठन के सदस्यों के द्वारा दी गई है वे सभी के सहयोग से मिलकर पत्रकारों के हित में काम करके निभाने का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ग्लोबल न्यूज चैनल के डायरेक्टर अशोक चौकसे ने कहा की छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के गठन का उद्देश्य पत्रकारों के हितों के लिए किया गया है इसमें कठिनाईयां बहुत आएंगे लेकिन हम सब उनसे डटकर लडेंगे और पत्रकार हितों के लिए काम करेंगे। सभी पदाधिकारियों ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी संगठन के सदस्यों के द्वारा दी गई है वे सभी के सहयोग से मिलकर पत्रकारों के हित में काम करके निभाने का प्रयास करेंगे।

चुनाव में ये लोग रहे शामिल गोविंद चौरसिया सुबह प्रकाश, आरएस वर्मा देशबंधु, अशोक चौकसे ग्लोबल, शरद पाठक न्यूज 24, सोहिल जैन जबलपुर एक्सप्रेस, आशीष ठाकुर सहारा समय, अनिल जंघेला टाइम्स नाउ नवभारत, आनंद सूर्यवंशी सतपुड़ा एक्सप्रेस एवं भारत 24, विजय साहूप्रदेश टाइम्स, अनंत श्रीवास्तव ईएमएस, महेंद्र राय ईटीवी भारत, अविनाश सिंह दिव्य भारत समाचार, मुकेश तिवारी विस्तार न्यूज, सचिन चौरसिया सांध्य प्रकाश, ललित साहू स्वराज न्यूज, आंनद वारे यूथ अपडेट, उत्तम ठाकुर जनतंत्र न्यूज, अनिल सराठे न्यूज़ इंडिया, विजय ठाकरे डीएनएन, सौरभ गुप्ता आईएनडी 24, सीमा प्रकाश जयसवाल जेके न्यूज, देवेंद्र गोपी ठाकुर हिंदी खबर, साहुल सराठे पंजाब केसरी, नागेंद्र शक्रवार एमपी फर्स्ट पीटीआई, भरत चांडक टी 127, रामकुमार ठाकुर पंचायत दिशा, नयन बन्देवार नव प्रदेश, प्रवीण काटकर जनसंपर्क एक्सप्रेस, आशीष मालवीय, एसीएन न्यूज़, कृष्ण कुमार भट्ट खबर भारत, मो. अमीन डीटी न्यूज़, राजेश डेहरिया शब्द समर, संतोष कुमार नागेश देश न्यूज़, नितिन साहू एशियन न्यूज, अरविंद वर्मा प्राइम न्यूज़, श्याम चौरसिया राष्ट्रीय हिंदी मेल।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें