Home CITY NEWS MP का ऐसा विकासखंड जहां दो बीईओ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने की...

MP का ऐसा विकासखंड जहां दो बीईओ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने की हटाने की मांग …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जी हां हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विकासखंड  की जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रूप में दो लोग पदस्थ हैं इसे सहायक आयुक्त की मेहरबानी कहे या जुगलबंदी जुन्नारदेव में दो बी ई ओ की पद स्थापना की गई है

अब बी ई ओ ओम प्रकाश जोशी के खिलफ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी ने भी मोर्चा खोल दिया है और बीइओ को हटने जन जातिय कार्य विभाग के मंत्री से शिकायत की है एक जांच कमिश्नर कार्यालय की बिगत दो वर्षों से सहायक आयुक्त कार्यालय में धूल खा रही है विवादित बी ई ओ पर सहायक आयुक्त की मेहरबानी लगातार बनी हुई है

ओ पी जोशी प्रधान अध्यापक को वित्त पावर का अधिकार नही है फिर भी ओपी जोशी को सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम ने बी ई ओ बना रखा है और साथ में वित्त पावर के लिए श्रीमती चंद्रकला सतनकर को वित्तीय प्रभार दिया गया है आखिर ओपी जोशी पर इतनी मेहरबानी  क्यों दिखा रहे हैं अधिकारी इनके अलावा बहुत सारे सीनियर प्रिंसिपल पदस्थ है लेकिन अपने निजी स्वार्थ के चलते इनकी पदस्थापना न कर शासन के नियमों को ठेगा दिखा रहे हैं अधिकारी दो दो बी ई ओ होने के बाद समय पर नहीं लगते हैं बिल पेमेंट के लिए परेशान होते हैं शिक्षक इसका उदाहरण कुछ समय पूर्व जुन्नारदेव विकासखंड के अतिथि शिक्षिका के द्वारा पेमेंट के लिए परेशान होने पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर से बदतमीजी की गई थी देखने को मिला था जुन्नारदेव में एक बी ई ओ के पास वित्तीय प्रभार और दूसरे बी ई ओ के पास प्रशासनिक प्रभार सौंपा गया है ऐसा कही होता नहीं है।

1 साल से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत का निराकरण नहीं करवा पाए सहायक आयुक्त

नियम विरुद्ध तरीके से ओ पी जोशी को विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनाए जाने के संबंध में एक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की गई जिसका निराकरण आज दिनांक तक सहायक आयुक्त जनजाति का विभाग नहीं कर पाए

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें