Home AGRICULTURE कृषि आदान विक्रेताओं की परीक्षा हुई संपन्न

कृषि आदान विक्रेताओं की परीक्षा हुई संपन्न

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।भारत सरकार के नियम अनुसार कृषि आदान विक्रेताओं को 1 साल का राष्ट्रीय कृषि विस्तार संस्थान हैदराबाद से डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज इनपुट डीलर लेना अनिवार्य किया गया है जिसके चलते शुक्रवार को आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा में इनपुट डीलरों की 1 साल तक चली कक्षाओं के बाद परीक्षा संपन्न हुई। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार और स्पॉटिंग का कार्यक्रम किया गया इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए मैनेज संस्था हैदराबाद से कृषि वैज्ञानिक गायत्री मैडम पहुंची इसके साथ ही आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के सहसंचालक और उद्यान की विद्यालय के डीन डॉक्टर शर्मा वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर महाजन आत्मा की डायरेक्टर प्राची कोचु फेसिलेटर आर डब्लू कामड़े योगेश चोपड़े मौजूद रहे। इस दौरान छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना जिला के 40 परीक्षारथियों ने हिस्सा लिया।