सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी -रीवा- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस तकनीकी कारण के कारण और नागपुर-छिंदवाड़ा लाइन स्थित रेलवे ब्रिज में दरार सम्बन्धी मरम्मत कार्य जारी है इसके लिए निम्नलिखित रेल गाडियों को ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से नहीं चलते हुआ रद्द किया गया है । दिनांक 1,3एवं 5 सितंबर’24 को रीवा से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र. 11756 रीवा- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी तथा दिनांक 2,4 एवं 6 सितंबर’24 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र.11755 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी रीवा- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
गौरतलब हैं की नागपुर छिंदवाड़ा के बीच भंडार कुंड पुल में आई दरार के कारण 24 तारीख से ही रद्द किया गया था इतवारी -रीवा- इतवारी एक्सप्रेस अगले तीन दिन और रद्द रहेगी ।