Home CITY NEWS निवेश के लिए विशेष ‘अपना मध्यप्रदेश’

निवेश के लिए विशेष ‘अपना मध्यप्रदेश’

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तथा 1 हजार 586 करोड़ के निवेश की 47 इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन और लोकार्पण किया। ये इकाइयां प्रदेश के विकास को नई गति देंगी एवं इनसे लगभग 4752 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों से वर्चुअली संवाद कर 120 इकाइयों को भूमि आवंटन आशय पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर “AKVN MIDC बोरगांव” में वर्चूअल के माध्यम से जुड़कर सुपरटेक पेट्रोलियम, ट्रू के प्रोडक्ट्स एलएलपी कंपनी का भूमिपूजन किया ।इस अवसर पर कलेक्टर पांढुर्णा महोदय अजय देव शर्मा जी, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड ,जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निलीमाताई पाटील जी, जनपद पंचायत सौसर अध्यक्ष श्री संजय भुते जी, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेखा डागा , वरिष्ठ नेता एव प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें