सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।लालबाग सागर पेशा में यादव के कच्चे जर्जर मकान की दीवार पड़ोस में रहने वाले श्रीमती सविता बैस के मकान की दीवार के ऊपर गिर गई जिससे सविता बैस के मकान की दीवार एवं छत को नुकसान पहुंचा लेकिन किसी भी प्रकार की दुर्घटना एवं कोई घायल नहीं हुआ।यादव द्वारा उक्त मकान को किराए से दे रखा था।नगर निगम के द्वारा लगभग 1 से 2 माह पूर्व यादव को समझाइश दी गई थी कि वह क्षतिग्रस्त जर्जर मकान को ठीक करवा ले लेकिन मकान मालिक यादव ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। नतीजन आज सुबह लगभग 3:30 बजे जर्जर मकान की दीवार गिर गई। सविता बैस के पुत्र रिंकू विजेंद्र बैस द्वारा नगर निगम को इस घटना की सूचना दी गई, इसके उपरांत नगर निगम के अधिकारी चोखे एवं इंजीनियर भानु सूर्यवंशी मौके पर तुरंत पहुंचे और कार्रवाई कर उसे पुराने जर्जर मकान को ढहा दिया गया।
