सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । एक गंभीर और दुखद घटना में एक 16 वर्षीय किशोर की सेल्फी लेते समय मौत हो गई। सुमित यादव नामक किशोर, जो सारसवाड़ा का निवासी था, अपने तीन दोस्तों के साथ शुक्रवार दोपहर को मालधक्का पटरी के पास खड़े मालगाड़ी के डिब्बों पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था। पुलिस के मुताबिक, घटना दोपहर लगभग 3 बजे की है। सुमित और उसके दोस्त डिब्बों के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगे। इस दौरान, सुमित हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद, सुमित के दोस्त वहां से भाग गए। पुलिस को मामले की सूचना मिलने के बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग दोस्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है, जिन्होंने घटना के बाद मौके से भागकर अपने कृत्य को छुपाने का प्रयास किया।यह घटना किशोरों के बीच सेल्फी लेने की बढ़ती प्रवृत्ति की ओर इशारा करती है, जो कई बार जीवन के लिए खतरा बन सकती है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और माता-पिता को अपने बच्चों को सुरक्षित तरीके से सेल्फी लेने की सलाह देने की आवश्यकता की याद दिलाई है।