Home CRIME अंधे कत्ल का देहात पुलिस ने 24 घंण्टे में किया खुलासा

अंधे कत्ल का देहात पुलिस ने 24 घंण्टे में किया खुलासा

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/दिनांक 01/08/2024 को थाना देहात जिला छिंदवाड़ा में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बारंगाखुर्द के पास खंती में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था मे पडा हुआ है, घटना स्थल के कुछ दूरी पर मोटरसाईकिल टूटी हालत में पडी हुई है , घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री  व अति.पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के  मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस द्वारा फारेन्सिंक टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जो मृतक राकेश डेहरिया पिता लच्क्षीराम डेहरिया उम्र 40 साल को अज्ञात आरोपियों द्वारा बेरहमी से धारदार हथियार से हमला कर ,पेट , गर्दन पर गंभीर चोट पहुँचाकर एवं पत्थर सिर में पटककर क्रुरूता पूर्वक हत्या की गई , जिस पर अपराध क्र. 381/2024 धारा 103(1) ,61(2)(क),238(1),315 BNS 25 आर्म्स एक्ट  का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध  कर विवेचना में लिया  विवेचना  के दौरान  अज्ञात आरोपियों की लगातार पतातलाश कर 24 घण्टे के अंदर अज्ञात आरोपियों की तलाश की की गई । आरोपियों द्वारा पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार किए  , घटना मे प्रयुक्त धारदार हथियार एवं अन्य सामग्री जप्त किया जाकर आरोपियों को  गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजा गया है  ।

वारदात का कारण- मामले के आरोपीगण- रंजीत मर्सकोले, सुजीत परतेती एवं एक अपचारी बालक को संदेह था की मृतक राकेश डेहरिया जादू-टोना कर उनके परिवार वालों को परेशान कर रहा है , इसी बात को लेकर पूर्व में भी राकेश डेहरिया से झगडा – विवाद होते रहते था इसी रंजिश के चलते आरोपीगणों ने राकेश डेहरिया को मारने हेतु सुनियोजित योजना बनाई  जिसमें आरोपी- रंजीत मर्सकोले द्वारा मृतक राकेश डेहरिया को मिलना है कहकर गांव के बाहर बुलाया जहाँ पूर्व से उसका साथी सुजीत परतेती व अपचारी बालक मौजूद थे, आरोपी रंजीत परतेती मृतक की गाडी में पीछे बैठा हरजनढाना तरफ जाते समय टेक में मृतक के साथ पीछे बैठे आरोपी रंजीत परतेती ने चाकू से हमला किया जिससे राकेश डेहरिया गाडी सहित गिर गया और जान बचाने के लिए भागने लगा तब रंजीत मर्सकोले , सुजीत परतेती व अपचारी बालक उसके पीछे दौडे उसे खंती के पास पकडकर रंजीत मर्सकोले एवं अपचारी बालक द्वारा धारदार चाकू से हमला कर गंभीर चोंटे पहुँचाई व सुजीत परतेती द्वारा कुल्हाडी से राकेश डेहरिया के गर्दन में हमला किया गया जिससे  राकेश डेहरिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई आरोपियों द्वारा मृतक के ऊपर पत्थर पटके गये एवं साक्ष्य छुपाने के आशय से मृतक का मोबाईल लेकर चले गये व मृतक की मोटरसाईकिल को पत्थर पटक-पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी– (1) रंजीत पिता सम्पत मर्सकोले उम्र 29 साल निवासी ग्राम मासुल (छिंदवाड़ा)

                          (2) सुजीत पिता विश्राम परतेती उम्र 35 साल निवासी ग्राम गांगीवाडा बर्राढाना (छिंदवाड़ा)

                          (3) नाबालिक – अपचारी बालक

( आरोपी रंजीत मर्सकोले एवं सुजीत परतेती के विरूद्ध पूर्व से थाना उमरेठ में हत्या के प्रकरण पंजीबद्ध है )

जप्त सामग्री

  (1) आरोपी रंजीत मर्सकोले से – घटना में प्रयुक्त- धारदार चाकू व मृतक का मोबाईल ।

  (2)आरोपी सुजीत परतेती से  – घटना में प्रयुक्त– कुल्हाडी व मोटरसाईकिल  ।

विशेष भूमिका:– -थाना प्रभारी जी.एस. उइके ,उपनिरीक्षक नारायण बघेल, वर्षा सिंह, रामकुमार बघेल, आरक्षक- संजय तुरकर, मेघराज रघुवंशी, तरूण परतेती,  पन्नालाल इनवाती, महेश रघुवंशी , गजानंद , विजेन्द्र कुसरे की विशेष भूमिका रही ।